मोदरान चैत्रीय नवरात्रि पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुः माँ आशापुरी मंदिर और क्षेमंकरी माता मंदिर में हुई घट स्थापना - MODERN NEWS
Devotees-throng-temples-on-Modran-Chaitriya-Navratri: |
मोदरान चैत्रीय नवरात्रि पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुः माँ आशापुरी मंदिर और क्षेमंकरी माता मंदिर में हुई घट स्थापना - MODERN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 9 अप्रैल 2024 ) MODERN NEWS चैत्र नवरात्रि को लेकर क्षेत्र के माँ आशापुरी माताजी मंदिर, श्री सुंधा माताजी मंदिर एवं क्षेमंकरी माताजी मंदिर भीनमाल में विशेष पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना की गई। इस दौरान दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रही।
चैत्रीय नवरात्रि महोत्सव पर मोदरान आशापुरी महोधरी माताजी मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की गई। इस अवसर पर आचार्य भीमाशंकर दवे और कई ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां आशापुरी माताजी की आरती श्रृंगार किया।
माँ आशापुरी माताजी मंदिर में विशेष पूजा में आशापुरी माताजी के ट्रस्ट अध्यक्ष मोड़सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष छैल सिंह राठौड, मंत्री दुर्गपाल सिंह चंपावत, पंडित आचार्य भीमाशंकर दवे, समाज सेवी जगमाल सिंह राजपुरोहित सहित पुजारी प्रकाश पुरी गोस्वामी, राहुल पुरी गोस्वामी सहित कई ग्रामीण और दर्शनार्थियों ने माताजी के दर्शन कर माताजी के जयकारे लगाए। इस अवसर पर पंडित भीमाशंकर दवे ने बताया कि नौ दिन तक सुबह से शाम तक मां दुर्गा सप्तशती पाठ व दुर्गा अष्टमी मंगलवार 16 अफैल को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक दुर्गा अष्टमी यज्ञ आयोजित किया जाएगा उसके बाद पूर्णाआहुती के साथ महाआरती का आयोजन कर नवरात्रि पर्व पर यज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें