जालोर में ब्लड की कमी से जूझ रहा है ब्लड बैंक, शेयर बाजार संस्था की ओर से जारी की जा रही है सुविधा - JALORE NEWS
Blood-banks-in-Jalore-are-facing-a-shortage-of-blood-tension-of-blood-donation-organizations-has-increased |
जालोर में ब्लड की कमी से जूझ रहा है ब्लड बैंक, शेयर बाजार संस्था की ओर से जारी की जा रही है सुविधा - JALORE NEWS
जालोर सरकारी अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक (ब्लड बैंक) में ब्लड की कमी से शुरुआत हो रही है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये ब्लड बैंक की व्यवस्था वाले जिम्मेदार लोग ही बता रहे हैं. उनकी समस्या यह है कि उनके पास बड़ी संख्या में लोग ब्लड की सप्लाई (रक्त की आवश्यकता) लेने वाले योद्धा हैं, लेकिन उनके पास ब्लड का स्टॉक नहीं हो पा रहा है कि उनके पास खून की आवश्यकता वाले लोग हैं। रिजर्व स्टॉक की स्थिति भी इतनी खराब है कि ब्लड बैंक में अब 30 से 50 यूनिट ब्लड बचा है, जबकि पूरे देश में लगभग 20 से 25 यूनिट ब्लड बचा है। इसमें भी एस्टीमेट ग्रुप (ए, ओ, एबी, पॉजिटिव ब्लड) का तो एक बूंद भी स्टॉक नहीं है। सबसे बड़ी बात ये है कि ब्लड बैंक में कई बार खून की कमी का संकट मंडरा रहा है.
इसी को लेकर अभी जालोर ब्लड डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर का कहना है कि कई बार ब्लड की कमी से जालोर के सरकारी अस्पताल को झेलना पड़ रहा है जहां शहरी स्तर के लोगों के लिए आम सहमति बनी हुई है वही जालोर के अस्पताल में यह कमी खाली है जा रही है वही आने वाले ब्लड की रिकवरमेंट रोजाना 15 से 20 यूनिट की हो रही है इसी के साथ परिवार से आने वाले वाले के घर से प्लांट के नाम 5 से 7 ही यूनिट ही वापस आती है ब्लाइंड जिससे अवाक कम ओर जाने वाले ब्लड सबसे ज्यादा उसी के साथ रोज हमारी संस्था से लाइव शेयर जारी है, आगे आए केसों में डिलेवरी, खून की कमी और टुकड़ों के केसों में शामिल है। ब्लड की इतनी कमी को देखते हुए संस्था को भी एक व्यक्ति की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वो 3 महीने बाद ही वापस आ सकती है ऐसे रोज 5 से 7 रक्तमित्र अपनी समस्या का समाधान कर रहे हैं कर रहे हैं. आप सभी शेयर धारकों से निवेदन है कि आप अधिक से अधिक मंडल के प्रति जागरूकता मंडल में हमारे सहयोगी बनें और हिस्सेदारी की सेवा में हमारा हाथ बढ़ाएं।
जिसमे श्रीराम हॉस्पिटल जालोर में बादली देवी पत्नि वचना राम बालवाड़ा डिलेवरी में O पोसिटिव 1 यूनिट ब्लड़ की आवश्यकता होने पर रक्तमित्र लक्ष्मीकांत दवे पुत्र चंद्रकांत दवे पूरा मोहल्ला जालोर ने अपना अमूल्य ब्लड़ O पोसिटिव रक्तदान किया, सरकारी अस्पताल में भर्ती 6 वर्षीय बच्ची लक्ष्मी कुमारी पुत्री भैराराम निवासी भीनमाल को मनीष गुप्ता पुत्र मधुरश्याम गुप्ता ने अपना A पॉजिटिव रक्तदान किया वही सरकारी अस्पताल में आये डिलेवरी केस पूजा देवी पत्नी अशोक जी सोनी जीवाणा के AB पोसिटिव रक्तदान में रक्तमित्र गणेशा राम पुत्र नरसाराम ने अपना A पोसिटिव रक्तदान किया, श्रीराम हॉस्पिटल जालोर में बादली देवी पत्नि वचना राम बालवाड़ा डिलेवरी में O पोसिटिव ब्लड़ की आवश्यकता होने पर रक्तमित्र दीपक मेवाड़ा पुत्र पृथ्वीराज मेवाड़ा तिलक द्वार जालोर ने अपना रक्तदान किया वही बाबारामदेव हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के ऑपरेशन के B पोसिटिव जमना देवी पत्नी हड़मान दास जी खानपुरा वास जालोर के लिए रक्तमित्र नगाराम पुत्र हड़मानाराम काठड़ी ने अपना B पोसिटिव रक्तदान किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें