कल्याणकारी भीनमाल सेवा समिति के सक्रिय सदस्य बहन सीमा कुमारी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर - BHINMAL NEWS
![]() |
Blood-donation-camp-on-the-birthday-of-sister-Seema-Kumari-an-active-member-of-the-welfare-Bhinmal-Seva-Samiti |
कल्याणकारी भीनमाल सेवा समिति के सक्रिय सदस्य बहन सीमा कुमारी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 7 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS कल्याणकारी भीनमाल सेवा समिति ने अपने सदस्य सीमा कुमारी के जन्मदिन पर एक नोबल पहल का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर समिति ने भीनमाल के मरुधरा ब्लड बैंक में रक्तदान का आयोजन किया। भरत गुलशन पत्र कार ने बताया कि आयोजन में शामिल होने वाले वॉलंटियर्स के बीच शानदार साझेदारी का परिचय किया गया। KBSS समिति के सदस्य के मौजूदगी में शिविर आयोजित की गया।
इस अद्वितीय पहल में समिति ने नई ऊर्जा और सामाजिक सहयोग की मिसाल प्रस्तुत की, जिससे स्थानीय ब्लड बैंकों में रक्त की कमी देखते हुए यह निर्णय लिया गया। । साथ ही, समाज के सभी वर्गों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करने का भी उद्देश्य था।
इस बड़े कदम का हिस्सा बनने वाले सभी सदस्यों को समिति की ओर से साथ निभाने के लिए सम्मानित किया गया है, और सीमा कुमारी के जन्मदिन के इस अवसर पर समृद्धि और सेवा की दिशा में और भी उत्साह जताया गया है। रक्तदान शिविर के बाद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालदियो के मोहल्ले में जा कर बच्चो को बिस्किट वितरित किए गए। अध्यापकों द्वारा इस कार्य के लिए टीम को शाबाशी दी।
इस शिविर में कल्याणकारी भीनमाल सेवा समिति के संस्थापक हैदर अली जादारा, भरत गुलशन दातीवास युवा मीडिया प्रचारक जालौर यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्रवण ढाकां, एडवोकेट दिनेश हृगंडे, दिनेश जयपाल, कमलेश बंजारा, कृष्ण कुमार सैन, दिपक हंस, आरिफ खान जादारा, , , मुकेश बंजारा, मफाराम, निरमा पंचाल, रिंकू बाईसा, मनीषा, पुष्पा, हितेश कुमार, ओर संस्था के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें