भाजपा व कांग्रेस दोनों हारना नही चाहते जालोर सीट, इसलिए लगा रहे है पूरी ताकत - JALORE NEWS
Both-BJP-and-Congress-do-not-want-to-lose-Jalore-seat-so-they-are-putting-in-all-their-strength |
भाजपा व कांग्रेस दोनों हारना नही चाहते जालोर सीट, इसलिए लगा रहे है पूरी ताकत - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर सिरोही सीट दोनों दलों के लिए खास बनी हुई है, बीजेपी किसी भी तरह अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कोई कमी नही रखना चाहती है, तो उधर दोनों जिलो के कांग्रेस कार्यकर्ताओ व नेताओ ने भी वैभव गहलोत को जिताने के लिए कमर कस रखी है । खुद अशोक गहलोत भी यह चुनाव जीताने के लिए पूरी ताकत लगा रहे है । जालोर सीट पर यह पहला चुनाव होगा, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री तहसील स्तर पर जनता से सीधा संवाद कर वोट मांग रहे हो।
भीनमाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद अब अन्य बड़े नेता भी जनता के बीच जाकर लुम्बाराम चौधरी के लिए वोट मांग रहे है। जालोर सिरोही सीट अब नरेंद्र मोदी व अशोक गहलोत के लिए एक प्रतिष्ठा की सीट हो गई है और दोनों यह चाहते है कि हम जीते। कांग्रेस पार्टी में एकजुटता से इस सीट पर टक्कर कड़ी हो गई है। भाजपा में संघ लॉम्बी भी इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। अब रोड शो व सीधा समपर्क से जीत का गणित किस तरह प्रभावित होगा और मतदान कितने प्रतिशत होता है उससे पता चलेगा ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जातिगत समीकरण भी इस सीट पर बदलते जा रहे है । अनेक समाज लामबंद हो रहे है और अपना मानस भी बदलने में लगे हुए है । अनेक समाजों के पंच दौड़धूप कर रहे है, तो अनेक नेता चुपी साध कर बैठे है । प्रदेश भाजपा के चुनाव से जुड़े पदाधिकारी भी इस सीट पर नजर बनाए हुए है और कोई कमी नही रहे, उसकी मोनेटरिंग कर रहे है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें