ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान का 21 वा स्थापना दिवस मनाया - JALORE NEWS
![]() |
Celebrated-the-21st-Foundation-Day-of-Gramin-Utthan-Manav-Sansthan |
ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान का 21 वा स्थापना दिवस मनाया - JALORE NEWS
जालौर ( 22 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालौर जिला मुख्यालय पर ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान एवं भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र रामदेव कॉलोनी जालौर में संस्था का 21वां स्थापना दिवस केक काटकर व वृक्षारोपण कर मनाया गया।
जिसमें संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हीरालाल चौहान ने बताया कि ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान संपूर्ण राजस्थान में त्याग सेवा और बलिदान का पाठ पढ़ने वाला संगठन है। यह संगठन राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कार्य कर रहा है एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं। तथा संस्था की स्थापना 22 अप्रैल 2003 को हुई थी तब से लेकर आज तक संस्था निरंतर जिला स्तर पर कार्य कर रही है। एवं पूरे जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना रही है। इस संस्थान में नशे से ग्रसित लाभार्थियों को नशा छोड़ने तक भर्ती किया जाता है जिसमें तमाम प्रकार की सुविधा संस्था द्वारा वाहन की जाती है जिससे समाज एवं परिवार को एक नई दिशा मिल रही है।
कार्यक्रम में संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर हीरालाल चौहान, नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुमार दहिया, काउंसलर रावताराम सोलंकी, मनोहर सोलंकी, तेजाराम जी, कांतिलाल जी, रूपी देवी एवं भर्ती लाभार्थी व आसपास के मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें