अलवर में ओड समाज के लड़के को कार से टक्कर मारकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार को लेकर ज्ञापन सौंपा
A-memorandum-was-submitted-demanding-the-arrest-of-the-accused-who-killed-a-boy-of-Od-community-by-hitting-him-with-a-car-in-Alwar |
अलवर में ओड समाज के लड़के को कार से टक्कर मारकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार को लेकर ज्ञापन सौंपा
अलवर ( 22 अप्रैल 2024 ) आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को राष्ट्रीय ओढ़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सुरा के नेतृत्व मे ओढ़ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर एवं अधीक्षक पुलिस अलवर को ज्ञापन सौपा!
ज्ञापन मे मांग करते हुए बताया कि दिनांक 23 मार्च 2024 को साय 6.15के लगभग हर्ष ओड़ पुत्र विकास ओढ़ तथा प्रिंस पुत्र पवन ओढ़ निवासी खानपुर पैदल घूमने जा रहे थे कि अचानक कार नंबर आर जे 40सी बी 4302चालक निक्की पुत्र रमेश सैनी निवासी मंशीर पुर अपने साथियो के साथ राजेश पुत्र कालू, गोपाल पुत्र गोपेश्, अभिषेक उर्फ़ मंगल पुत्र बृजलाल, हेमंत पुत्र नारायण निवासी मनसीर पुर, मनोज पुत्र गोपाल निवासी नौगांव कार मे साथ सवार थे. जिन्होंने इरादतन हर्ष व प्रिंस ओढ़ दोनों को जोरदार टककर मार दी. प्रिंस टककर लगने से दूर जा गिरा तथा हर्ष के ऊपर कार आगे पीछे चढ़ा कर कुचल दिया. जिसकी लगभग आधे घंटे बाद मौत हो गई.
प्रिंस का एक पैर मे फेकचर और पासलियो मे फेक्चर आया. हर्ष द्वारा थाना पुलिस गोविंदगढ़ को पूरी जानकारी देने के बाद जो कि मोके का चश्मेदीद गवाह होने के बावजूद अभी तक मुल्ज़िमो की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हर्ष के दादा दलीप ओढ़ पुत्र अतर चंद के बयान के अनुसार पुलिस ने खाली कागज पर हस्ताक्षर करवा रिपोर्ट को दर्ज किया. जबकि उनके हकीकत बयान लेकर बाद मे हस्ताक्षर करवाने थे
ज्ञापन मे दूसरे प्रकरण मे प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सूरा ने बताया कि कल दिनांक 21/4/24को दोपहर लगभग 1.30pm को नहारपुर से मेडूबास नीकच के पास थाना नौगांव बारात आने पर जाति विशेष के लोगो ने dj बंद न करने पर ओढ़ समाज की बारात पर लाठिया भाजी और पथरों से बारातियो पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिसमे 15लोग ओढ़ समाज के जख्मी हो गए. एक बच्ची की व अन्य दो की हालत गंभीर है. प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखते हुए कहा कि यदि समय रहते दोनों मामलो मे मुल्ज़िमो अथवा अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया. कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय अलवर पर धरना पर्दशन किया जायेगा.
प्रतिनिधि मंडल मे निर्मल सूरा, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओढ़ महा सभा राजस्थान,दलीप ओढ़, पाली राम ओढ़, बाबूलाल ओढ़, विनोद ओढ़,, विजय कुमार ओढ़, अनिल कुमार ओढ़, पवन कुमार ओढ़, किशोरी ओढ़ आदि उपस्थित रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें