सेवा भारती का सीएए कानून आवेदन पंजीयन शिविर आयोजित - BHINMAL NEWS
CAA-law-application-registration-camp-organized-by-Seva-Bharti |
सेवा भारती का सीएए कानून आवेदन पंजीयन शिविर आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर बालिका विद्यालय में सेवा भारती संस्थान द्वारा केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लागू होने से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए प्रताड़ित विस्थापित परिवारों को भारतीय नागरिकता हेतु आवेदन में सहायता के लिए पंजीयन शिविर आयोजित किया गया।
सेवा भारती प्रांत मंत्री चम्पतराज मिस्त्री ने बताया कि पाकिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए परिवार लंबे समय से नागरिकता हेतु प्रयासरत थे। सरकार द्वारा सीएए लागू होने से इनको नागरिकता मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ हैं। जिस हेतु सेवा भारती शिविर लगाकर आवेदन पंजीयन में सहायता कर रही हैं। इस शिविर में 34 पाक विस्थापितों के ओनलाइन आवेदन किये गये। साथ ही बताया कि चितलवाना में 11अप्रेल को शिविर आयोजित किया जाएगा।
सेवा भारती जिलाध्यक्ष डॉ धनश्याम वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पंजीयन की प्रक्रिया की समस्त जानकारी से अवगत करवाया। ऐसे ही प्रताड़ित परिवारों को नागरिकता में सहयोग करना हमारे लिए गर्व की बात हैं। नागरिकता के बाद भारत के आम नागरिक की तरह समस्त अधिकारों का उपयोग कर सकेंगे। पाकिस्तान से आए विस्थापित माखनराम ने बताया कि पाकिस्तान में हमें सामान्य अधिकारों से वंचित रहना पड़ता था। वहां हमारी बहिन-बेटियां सुरक्षित न होने के कारण हमें अपना घर, खेती, जमीन, उद्योग, धंधा छोड़ कर हिन्दूस्थान आना पड़ा। यहां हमने काफी संघर्ष करने के बाद केंद्र सरकार ने नागरिकता देने का कानून से हमें नया जीवन मिला तथा भावी जीवन के प्रति आशान्वित हुए हैं।इस दौरान कई परिवारों ने अपनी आप-बीती सुनाई। एक पाक विस्थापित महिला अमृताकुमारी ने बताया कि पाक में इस्लाम के अलावा अन्य धर्मावलंबियों का जीना मुश्किल है। वहां बहिन-बेटियो की अस्मत सुरक्षित नहीं है। अतः मजबुरी में पुर्वजों की जमीन जायदाद, जमा-पूंजी, उद्योग, धंधा छोड़ हिन्दूस्थान पलायन को मजबूर हुए हैं। एक शरणार्थी भागवतीबाई ने कहा कि आतंकियों की जबरन प्रताड़ना, अपहरण, फिरोतियों आदि से परेशान अत्यधिक रहते थे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि शिविर में हितेश, बाबुलाल, प्रकाशकुमार, भूपेन्द्र सोलंकी, धनश्याम दवे, महेश ठाकुर, देवेन्द्र भण्डारी, एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल, हीरालाल प्रजापत, शंकरलाल गर्ग, शंकर घांची, राजूसिंह माली, मेवाराम, योगेश, लजपत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें