प्रधानमंत्री मोदी ने गांव और गरीब की हमेशा चिंता की है - लुम्बाराम चौधरी - RANIWARA NEWS
Candidate-Lumbaram-Chaudhary-sought-support -by-doing-public-relations-in-Raniwada-assembly-constituency |
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन - Candidate Lumbaram Chaudhary sought support by doing public relations in Raniwada assembly constituency
रानीवाड़ा ( 9 अप्रेल 2024 ) RANIWARA NEWS जालौर सिरोही सांचोर लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत दस वर्षों में अकल्पनीय विकास कार्य हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने गांव और गरीब की हमेशा चिंता की है। जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो में भी आगे होने वाले विकास कार्यों में भागीदार बनूंगी। क्षेत्र में जो भी समस्याएं आएगी उनको हम मिलकर दूर करेंगे। यह चुनाव देश की दिशा तय करेगा, हमारी आने वाले पीढ़ी का भविष्य तय करेगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है इसे दूर करने के लिए पहले भी प्रयास किए हैं और आगे भी प्रयास करूंगा। जहां मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की, वहीं राजस्थान में अब तक हर घर नल से जल देने की योजना के धरातल पर नहीं उतरने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 2019 में योजना शुरू की गई थी और 2021 तक केंद्र द्वारा सारी • स्कीमें पास कर दी गई थीं, उसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने इस योजना पर काम नहीं किया।
लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक नारायण सिंह केवल ने कहा कि जनता ने दो बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश बदल दिया है। पहला वोट 2014 में गरीबों के जीवन, बिजली, सडक, गैस कनेक्शन से संबंधित समस्याएं समाप्त हुई, जबकि 2019 में दिए गए दूसरे वोट से देश की सैकड़ों वर्षों की समस्याओं का हल किया गया, जिसमें अनुच्छेद 370 और राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े काम शामिल हैं। इस बार विकसित भारत की नींव रखने के लिए आपको अपना तीसरा वोट देकर मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है।
जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में मतदान करने के लिये प्रचार प्रसार को लेकर विभिन्न जगहों पर सघन जनसम्पर्क किया गया। साथी ग्राम वासियों ने प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी का भव्य स्वागत फूल माला और ढोल नगड़ों के साथ किया।
जनसम्पर्क की कड़ी में जसवंतपुरा, दांतलावास, राजिकावास, कागमाला, पंसेरी, पूरन, मालवाड़ा, रानीवाड़ा खुर्द, डूंगरी, सुरजवाड़ा व रानीवाड़ा कलां में जनसम्पर्क कर समर्थन व आर्शीवाद मांगा। इस मौके पर अर्जुन सिंह देवड़ा भैरू दान चारण दौलत सिंह पीयूष चौधरी महेंद्र सिंह देवल सोमाराम और भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता ऑन की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें