Bhinmal news
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भीनमाल-जीवाना स्टेट हाईवे पर आई 20 कार सवार विक्रम राजानी पत्नी और बच्चों के साथ दासपा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान शहर से 3 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे पर अचानक नेवला आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में कार स्कॉर्पियों से टकरा गई।
बड़ी खबर: भीनमाल में कार और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 6 घायल - BHINMAL NEWS
Car-and-Scorpio-collide-in-Bhinmal-6-injured |
बड़ी खबर: भीनमाल में कार और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 6 घायल - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 30 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले के भीनमाल में स्कॉर्पियो एवं कार के बीच हुई भीषण भिडंत दोनों वाहनों में 8 लोग थे सवार l
यहां घटना भीनमाल-जीवाना स्टेट हाईवे पर कार और स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को शहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भीनमाल-जीवाना स्टेट हाईवे पर आई 20 कार सवार विक्रम राजानी पत्नी और बच्चों के साथ दासपा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान शहर से 3 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे पर अचानक नेवला आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में कार स्कॉर्पियों से टकरा गई।
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर में कार में सवार विक्रम राजानी, पत्नी आरती और दोनों बच्चे घायल हो गए। वहीं स्कॉर्पियो में सवार दंपती को भी चोटे आई हैं। सूचना के बाद भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से शहर के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर घायलों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल भीनमाल प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात किया रेफर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें