हजरत गेबनशाह गाजी का सालाना उर्स बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया कुल की रस्म अदा कर उर्स का हुआ समापन - JALORE NEWS
![]() |
Hazrat-Gabanshah-Ghazi-s-annual-Urs-was-celebrated-with-great-pomp-and-glory-The-Urs-concluded-by-performing-the-ritual-of-Qul. |
हजरत गेबनशाह गाजी का सालाना उर्स बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया कुल की रस्म अदा कर उर्स का हुआ समापन - JALORE NEWS
जालौर ( 26 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालौर शहर स्थित दरगाह हजरत गेबन शाह गाजी र. अ.का सालाना दो दिवसीय उर्स बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया। उर्स के दूसरे दिन गुरुवार रात्रि कव्वाली का शानदार प्रोग्राम का आयोजन हुआ।
दरगाह गैबनशाह गाजी उर्स को लेकर दूसरे दिन कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर फनकार फैजान अजमेरी द्वारा आपसी भाईचारे और कोमी एकता पर तिरंगा भारत की है शान ... कव्वाली पेश कर लोगों को कौमी एकता का संदेश दिया । वही फैजान अजमेरी द्वारा सबका बेड़ा पार लगादे या ख्वाजा आदि कलाम पेश कर लोगों को महफिल में बांधे रखा। दरगाह के पगड़ी बंद कव्वाल इरफान तुफैल द्वारा भी नातिया कलाम पेश किए गए ।
मंच संचालन नूर मोहमद ने किया
वहीं जालौर शहर के विभिन्न मोहल्लों द्वारा जुलूस के जरिए दरगाह में अकीदतमंदों ने चादर पेश कर देश में खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी । दरगाह इंतजामिया कमेटी द्वारा दरगाह परिसर को रोशनी से सजाया गया सालाना उर्स में दरगाह परिसर में मेला सा माहौल रहा । उर्स में खुसूशी मेहमान पुखराज पाराशर पूर्व मंत्री, खानूखान बुधवाली, मुस्ताक खान मेड़ता, राजू चौधरी , शाहजाद अली सैयद ,भंवरलाल मेघवाल ,, दलपत सिंह आर्य ,कैलाश शर्मा, बसंत सुथार, लक्ष्मण सांखला, जगदीश आर्य,जालमसिंह नरावत, अंबालाल माली, हीराचंद भंडारी, चारुल शर्मा, अब्दुल रज्जाक, हमीद नागौरी ,अफरोजा, अफरोज़ा सिलावट, अनिल पंडत सहित का कमेटी द्वारा गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया।
मेहमानो द्वारा दरगाह शरीफ में चादर पेश कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी । शुक्रवार को सुबह कुल की रस्म एवं सनदल के साथ उर्स का समापन हुआ। कुल की रस्म के दौरान पगड़ी बंद कव्वाल इरफ़ान तुफैल द्वारा दरगाह में रंग पढ़ा गया। कार्यक्रम का मंच संचालन नूर मोहम्मद फना एव शहजाद खान द्वारा किया गया। कव्वाली प्रोग्राम के दौरान दोनों कव्वालों का गुलपोसी कर इस्तकबाल किया गया ।
इस अवसर पर जुल्फिकार अली भुट्टो , मुमताज अली,मुजफ्फर अली, आसिफ खोखर , सिराज भाई रंगरेज, अकरम मेवाती, मोहजीद मालिक, नवाब सिलावट, सरफराज अली नाहिद अली, इंसाफ कुरैशी,महबूब मुल्तानी, वाहिद अली, मोहसिन अली इमरान बैग, गुलजार अली, यासीन लोहार,सहित कमेटी मेंबर्स एवम बडी संख्या में जायरीन उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें