जालौर ट्रोमो सेंटर राम भरोसे चल रहा है डाक्टर नहीं होने से मरीजों परेशान, जालोर विधायक की नहीं चलती है जालोर में - JALORE NEWS
Jalore-Trauma-Center-is-running-on-God-s-mercy-patients-are-troubled-due-to-lack-of-doctor-Jalore-MLA-has-no-say-in-Jalore |
जालौर ट्रोमो सेंटर राम भरोसे चल रहा है डाक्टर नहीं होने से मरीजों परेशान, जालोर विधायक की नहीं चलती है जालोर में - JALORE NEWS
जालौर ( 29 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालौर का सबसे बड़े अस्पताल ट्रोमो सेंटर में मरीजों को दर - दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है. यहां पर समय पर ना तो डॉक्टर मिलते हैं और ना ही समय पर ईलाज मिलता है. जिले भर से गंभीर मरीज ट्रोमो सेंटर में आते हैं, छोटी बड़ी दुर्घटना होने पर लेकिन ट्रोमो सेंटर अस्पताल में उन्हें ठोकरें खानी पड़ती हैं.
सरकार की ओर से नि:शुल्क दवा, नि:शुल्क जांच समेत कई तरह की चिकित्सा योजनाएं संचालित है, जालोर जिले मुख्यालय पर अस्पताल राम भरोसे चल रहे हैं कहने को तो बहुत कुछ है इस जालोर में ट्रोमो सेंटर पर रात के 8 बजे के बाद अगर भुलाकर भी इलाज के लिए आया जाया तो इस अस्पताल में कोई इलाज नहीं होता है।
सुविधाएं और सीटी स्कैन होते हुए भी उनका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है, लिहाजा उन्हें अन्य अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
लम्बे समय से रात्रि में डाक्टर ड्यूटी पर नहीं आता है ।
जालौर शहर का अस्पताल ट्रोमो सेंटर वार्ड में कौन सीएमओ कितने घंटे ड्यूटी दे रहा है. यह भी अभी तक तय नहीं हो पा रहा है. चिकित्सक सुत्रों से पता चला है कि जो कुछ ट्रोमो सेंटर वार्ड में बखूबी से अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और कहियों की ड्यूटी का समय कम होता है. आधे दिन कुछ गायब ही रहते है. प्रशासनिक अधिकारियों को देखना चाहिए की जब ट्रोमो सेंटर को इतना वेतन दिया जा रहा है, उसके बावजूद भी डाक्टर ड्यूटी पर क्यों नहीं आ रहा है तो उनसे उस हिसाब से काम भी लेना चाहिए. इनका ड्यूटी रोस्टर बिल्कुल क्लीयर होना चाहिए और यह भी चेकिंग करनी चाहिए की कौन कितने समय ड्यूटी दे रहा है.
जालौर में विधायक जोगेश्वर गर्ग की नहीं चलती है । जालौर वर्तमान में विधायक और राजस्थान के सरकार में मुख्य सचेतक के रूप में मौजूद होना और यहां पर लम्बें समय तक विधायक हैं और जिसे के कारण आज भी जालोर शहर मुख्यालय होने के बावजूद पीछे रहा है । जिसका खमियाजा भुगतना पड़ा रहा है आमजनता को और विधायक जोगेश्वर गर्ग को फोन करना पर भी डाक्टर नहीं सुनता है जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की तथा जालोर अस्पताल पीएमओ पुनम टांक रात्रि के समय वहां अपने फोन बंद कर सो जाता है जिसे रात के समय में आने वाले मरीजों को प्राईवेट अस्पताल में जाकर इलाज करवाने को मजबूत होता है मरीज़,
रात को समय में नहीं मिलता उपचार:
आपातकालीन वार्ड ट्रोमो सेंटर में रात के समय में उपचार नहीं मिलता है. जब भी कोई गंभीर मरीज़ आता है, तो उसके इलाज के लिए इधर से उधर ही दौड़ा जाता है. कई बार मरीजों के द्वारा डॉक्टरों पर आरोप लगा चुके है. रात के समय में तो मरीजों की हालत काफी गंभीर हो जाती है, जबकि रात के समय में सुविधा यहां पर होनी चाहिए थी , परंतु वर्तमान में यहां पर किसी भी प्रकार कि कोई सुविधा नहीं मिला रही है।
जालोर प्रशासन और अधिकारी की लापरवाही के कारण से यहां पर मरीजों को उपचार नहीं मिलता है ।
इनका कहना है कि
नरेश कुमार ने बताया कि कल हॉस्पिटल गया तब जब रात के समय मरीज हॉस्पिटल में जाते अपनी समस्या ले कर तब हॉस्पिटल रात के समय ट्रोमो सेंटर में डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते है और उन्हें बिना कुछ जानकारी पूछे और बात नहीं सुने बिना वहा पर नियुक्त अन्य कर्मचारी मरीजों को अस्पताल से बाहर निकल देते है यहां दो से तीन बार हो गया 29 फरवरी को, मैंने जिसके बाद यहां लेटर लिखना पड़ रहा है । डॉक्टर को उपलब्ध कायरा जाये । मैंने जालोर सरकारी अस्पताल पीएमओ को लेटर लिखकर कार्यवाही करावाई करने की मांग किया गया है ।
और मैंने वर्तमान विधायक जोगेश्वर गर्ग को फोन किया था और डाक्टर से बात करावाई गई थी। जिसके बावजूद भी डाक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया गया था और यहां पर मरीज को डर जाता है कि आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। क्योंकि आपका गाड़ी से एक्सीडेंट केस है इसलिए आपका इलाज नहीं किया जाएगा। पहले एफडीआई दर्ज करो नहीं तो मैं अगर बुला गई तो पुलिस पकड़ जेल में डाल दें गयी। इस अभी यह से चलें जाऊं। कल आने सुबह इलाज करवाने के लिए अभी इलाज नहीं कर सकते हैं हम , ऐसे बोला रहा है डाक्टर
मरीज
नरेश कुमार ओड
------
पीएमओ पूनम टांक ने बताया कि मुझे इसका बारे में जानकारी नहीं है मुझे मरीज के द्वारा लेटर लिखा दिया गया है अब मैं इसकी जानकारी लेकर पता करवाता हूं आज सोमवार को बैठक लेकर मालूम करता हूं मैं इसके बारे में जानकारी नहीं थी। इस समस्या का समाधान करता हूं मैं।
जालौर अस्पताल पीएमओ
पुनम टांक
-------
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि मैंने डाक्टर को फोन किया था रात्रि के समय में परंतु किसी ने भी फोन नहीं उठा था। वहां पर एक कंपाउंड अस्पताल में उपलब्ध था । उससे बात हुई थी रात के समय में और बोला कि यहां पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं है सभी छुट्टी पर हैं।
जालौर विधायक और राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक
जोगेश्वर गर्ग
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें