जोगेश्वर गर्ग ने जिला-जालौर में नागरिक सुरक्षा तंत्र की कमियों के संबंध में जिला कलेक्टर को भेजा पत्र - JALORE NEWS
![]() |
Jogeshwar-Garg-sent-a-letter-to-the-District-Collector-regarding-the-shortcomings-of-the-civil-security-system-in-District-Jalore |
जोगेश्वर गर्ग ने जिला-जालौर में नागरिक सुरक्षा तंत्र की कमियों के संबंध में जिला कलेक्टर को भेजा पत्र - JALORE NEWS
जालोर ( 18 अप्रेल 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक व विधायक जालोर जोगेश्वर गर्ग ने जिला कलक्टर,जालौर के नाम जिला-जालौर में नागरिक सुरक्षा तंत्र की कमियों के संबंध में पत्र भेजा।पत्र में लिखा कि जिला-जालौर में नागरिक सुरक्षा तंत्र का गठन जिस उद्देश्य से किया गया है, उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है।
अभी कुछ ही दिन पहले सियाणा (जालौर) में भीषण अग्निकांड हुआ, उस समय भी विभागीय व्यवस्था संबंधी अनेक कमियां उजागर हुई। तत्समय फायर- ब्रिगेड की गाडियो में या तो पानी ही नहीं था या कार्मिक ही उपलब्ध नहीं थे, जिस कारण फायर ब्रिगेड की गाडियो को सियाणा पहुंचने में अत्याधिक विलम्ब हुआ। ऐसे ही कुछ दिनों पूर्व ही जालौर के तालाब में डूबकर एक वयोवृद्ध महिला की मृत्यु हो गयी, उसके मृत शरीर को पानी से ढूंढकर बाहर निकालने के लिए जब कुशल/प्रशिक्षित कार्मिकों की आवश्यकता पड़ी तो प्रशिक्षित अनुभवी कार्मिक उपलब्ध ही नहीं थे, इस कारण भी उस मृत शरीर को निकालने में विलम्ब हुआ। ऐसे ही अनेकानेक अवसरो पर यह देखने में आया है कि जालौर जिले में नागरिक सुरक्षा तंत्र को पुनर्गठित/पुनर्व्यस्थित करने की महती आवश्यकता है।
मैं यह भी जानना चाहता हूं कि इस तंत्र हेतु जालौर जिले में वर्तमान में कितने कार्मिक पदस्थापित है, उन कार्मिकों के अनुभव,योग्यता सहित नामवार सूची उपलब्ध करावें। साथ ही यह भी बताने का श्रम करें कि उक्त कार्मिक जालौर जिले में कब से पदस्थापित है और उनका कार्यकाल कब तक है एवं उनके द्वारा उनकी उपस्थिति/सेवा कहां-कहां दी जा रही है। क्योंकि ऐसा भी सुनने में आया है कि इन कार्मिकों को उनके निर्धारित कार्यस्थल से अन्य स्थलों पर भी उनके दायित्वों से अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा है, जिसके कारण उनके लिए निर्धारित कार्यों की आवश्यकता होने पर कार्मिक उपलब्ध नहीं हो पाते है।
इस संबंध में वांछित पूर्ण जानकारी अविलम्ब उपलब्ध करवाते हुए मुझे इस तंत्र को अधिक मजबूत करने हेतु आप द्वारा आज दिनांक तक की गई कार्यवाही से शीघ्रातिशीघ्र अवगत करवाने का श्रम करें। उक्त जानकारी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें