आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित- RANIWARA NEWS
Meeting-held-to-prepare-for-upcoming-Lok-Sabha-elections |
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित- RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 9 अप्रैल 2024 ) RANIWARA NEWS जिला कलेक्टर जालोर एवं श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जालोर के निर्देश अनुसार उपखंड स्तरीय समस्त बूथ लेवल अधिकारियों सुपरवाइजर एवं ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया!
बैठक में आगामी मतदान दिवस दिनांक 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान किस प्रकार करवाने तथा जिले का मतदान प्रतिशत 75% से ऊपर टारगेट किया जाए इस संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का संचालन तय समय अनुसार करने बाबत दिशा निर्देश दिए प्रवासी नागरिकों से संपर्क स्थापित कर उनसे मतदान दिवस पर अपने गांव जाकर वोट देने बाबत अपील करने की एवं प्रत्येक बूथ पर आवश्यक सुविधाएं व्यवस्था बाबत निर्देशित किया गया!
पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन से स्वीप गतिविधियों के बारे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बारे में एवं चुनाव संबंधी समस्त गतिविधियों को कार्य योजना अनुसार संचालित करने एवं कटिबद्धता से कार्य करने का निर्देश दिया। होम वोटिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में एमटी एवं चुनाव विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही जिले से जिला मुख्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी भेराराम, रमेश देव उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा, जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी, रानीवाड़ा विकास अधिकारी सुश्री हेमलता, सरनाऊ विकास अधिकारी श्री हनुमान, तहसीलदार रानीवाड़ा श्री रामलाल आदि उपस्थित रहे !
क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले देखने हेतु वाट्स एप करें !
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें