खंडेलवाल के प्रथम बार आगमन पर जिला बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के अभिभाषक हाल में स्वागत किया
![]() |
On-Khandelwal-s-first-arrival-he-was-welcomed-in-the-Advocate-Hall-of-District-Bar-Association-Beawar |
खंडेलवाल के प्रथम बार आगमन पर जिला बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के अभिभाषक हाल में स्वागत किया
ब्यावर ( 9 अप्रैल 2024 ) राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में नवनियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री प्रवीण खंडेलवाल के प्रथम बार आगमन पर जिला बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के अभिभाषक हाल में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यज्ञेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता ब्यावर बार के अधिवक्ताओं ने नवनियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रवीण खंडेलवाल का अभिभाषक हाल में माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा नवनियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) के पद पर डॉ. प्रवीण खण्डेलवाल ने अभिभाषक हॉल में स्वागत समारोह में राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के सभी विभागो के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की पुरजोर तरीके से पैरवी की जाएगी। ब्यावर में अधिवक्ताओं के लिए जो विषय बताए गए हैं उनपर सरकार से इस बारे में बात की जाएगी। अधिवक्ताओं के हित में सदैव साथ खड़े हैं। साथ ही इस स्वागत कार्यक्रम के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद जताया।
वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गादास राठौड़ ने नवनियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रवीण खंडेलवाल का ब्यावर आगमन पर शुभकामनाएं देते हुए अपना उद्बोधन दिया।
विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यज्ञेश कुमार शर्मा ने कहा कि पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को करते हुए एक कार्यकर्ता आज राजस्थान सरकार के द्वारा एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) के दायित्व पर नियुक्त किया गया। जिस पर पार्टी का आभार जताया और आगे कहा कि सामान्य कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी में होता है जिसका उदाहरण हम सबके सामने प्रत्यक्ष हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत वर्ष 2047 पर भी प्रकाश डाला।
स्वागत कार्यक्रम का संचालन प्रवीण जैन ने किया। और अंत में सभी अधिवक्ताओं ने अल्पाहार किया।
इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रविजयसिंह राठौड़, सचिव कमल लोढ़ा, जिला बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष नितेश टेलर, पूर्व बार अध्यक्ष टीकमसिंह रावत, डीडी राठौड़, लक्ष्मणसिंह पवार, प्रवीण जैन, सूर्यकान्त चौधरी, पूनमचन्द शर्मा, पुष्पा राठौड़, प्रेमदास शर्मा, लक्ष्मीकांत व्यास, सुरेंद्र शर्मा, विजय दगदी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, जयसिंह चौहान, रवि टांक, भूपेन्द्र सिंह तोमर, सुरेश कुमावत, विजय फुलवारी, गजेन्द्र सिंह, विजय सिंह, जितेन्द्र ठठेरा, प्रेमसिंह रावत, जीतू भाटी समेत सभी अधिवक्ता एवं बार पदाधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें