परमार बने भाजपा आईटी विभाग ब्लॉक संयोजक - RANIWARA NEWS
Parmar-became-the-BJP-IT-department-block-coordinator |
परमार बने भाजपा आईटी विभाग ब्लॉक संयोजक - RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 2 अप्रैल 2024 ) RANIWARA NEWS भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं ने मंगलवार को प्रैस नोट जारी कर मूलतः रानीवाड़ा कलां निवासी युवा नेता योगेश परमार को भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक रानीवाड़ा आईटी विभाग का संयोजक नियुक्त किया गया !
नवनियुक्त ब्लॉक संयोजक परमार ने सांसद देवजी पटेल, स्थानीय पुर्व विधायक नारायण सिंह देवल, जालौर सिरोही संसदीय क्षेत्र भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लुम्बा राम चौधरी,पार्टी पदाधिकारी रिड़मलसिंह डाभी सहित सभी कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया ! परमार छात्र जीवन में विधार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं एवम् राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम मेें भी शामिल होते रहते हैं !
उन्होंने कहा कि नई जिम्मेवारी को पूरी तन्मयता से निभाते हुए सभी को लेकर चलने का प्रयास होगा। आगामी लोकसभा चुनावों मे भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाना उनका पहला मकसद होंगा। इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य आमजन भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें