आर्दश विधा मंदिर रानीवाड़ा के प्रधानाचार्य चारण सम्मानित - RANIWARA NEWS
![]() |
Principal-Charan-of-Adarsh-Vidya-Mandir-Raniwada-honored |
आर्दश विधा मंदिर रानीवाड़ा के प्रधानाचार्य चारण सम्मानित - RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
सांचौर ( 30 अप्रैल 2024 ) RANIWARA NEWS विधा भारती शिक्षण संस्थान राजस्थान के तत्वाधान में चल रही जोधपुर प्रान्त स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक बाड़मेर में जन सेवा निधि संग्रह एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानाचार्य विष्णु दान चारण को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया !
इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि जन सेवा निधि संग्रह को आवासीय बस्तियों, बाढ़, आपातकाल, कुष्ठ रोग निवारण, सीमा जागरण एवं विकास, सामाजिक संवेदना, जनजातीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर बचाओं अभियान में काम लिया जाता है। सप्ताह में विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा स्वयं राशि को इकट्ठा कर समर्पण करते है, इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर सामाजिक जागरूकता की भावना पनपती है, इससे विविध पृष्ठभूमि और संस्कृतियों सहित अन्य लोगों के साथ परिप्रेक्ष्य लेने और सहानुभूति रखने की क्षमता व्यवहार के लिए सामाजिक और नैतिक मानदंडों को समझने और परिवार, स्कूल और सामुदायिक संसाधनों और समर्थन को पहचानने की क्षमता का विचार पनपता हैं !
इस दौरान आचार्य कांतिलाल चौधरी, नारायण लाल ,नरपत पुरोहित खेमराज देवासी दिनेश देवासी ,मनोज कुमार, नरेंन्द्र कुमार ,पदमराज ,नर्मदा जी भेराराम लौहार ने शुभकामनाएँ प्रेषित की !
रानीवाड़ा सांचौर क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले देखने हेतु वाट्सएप करें !
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें