बीरामी स्थित भूवाल गौशाला में रमेश छाजेड़ रामसर हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
Ramesh-Chhajed-Ramsar-honored-at-Bhuwal-Gaushala-located-in-Birami |
बीरामी स्थित भूवाल गौशाला में रमेश छाजेड़ रामसर हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 अप्रेल 2024 ) BHINMAL NEWS बीरामी गांव स्थित श्री भुवाल गौ शाला के अध्यक्ष बाबूलाल ने जोधपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड रामसर का समाज सेवा व जीवदया के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने पर साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि रमेश छाजेड़ द्वारा निरन्तर ग्रीष्मकाल के मध्यनज़र आगामी तीन महीनों में जल सेवा मिशन के तहत् विभिन्न गौशालाओं, वृद्धाश्रम, बालगृह, प्याऊ, विद्यालय सहित कई स्थलों पर प्रति दिन पेयजल टैंकर की आपूर्ति करवा रहे है। छाजेड़ ने नव रात्रि के पावन पर्व पर बीरामी गांव स्थित भुवाल माताजी के दर्शन पश्चात् भूवाल माता गौ शाला का अवलोकन किया । वहां पर रह रहे गौ वंश के लिए पानी की किल्लत का समाधान करते हुए उसी दौरान पेयजल के 11 टैंकर की आपूर्ति करवाई ।
समाजसेवी रमेश छाजेड़ ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न गौ शालाओं में आवासीय गौ वंश के लिए पेयजल की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न अनाथ आश्रम, मन्दिर तथा विद्यालय में भी इस हेतू सहयोग किया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें