26 अप्रेल को मनरेगा श्रमिकों को देय होगा संवैतनिक अवकाश , बुधवार को सायं 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार कार्य - JALORE NEWS
![]() |
Sabha-Elections-2024 |
26 अप्रेल को मनरेगा श्रमिकों को देय होगा संवैतनिक अवकाश , बुधवार को सायं 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार कार्य - JALORE NEWS
जालौर ( 23 अप्रैल 2024 ) Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव शुरू हो गए हैं। पहले चरण के बाद राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रेल को होगी। राजस्थान में दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। वोटिंग के दिन राजस्थान की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 26 अप्रेल को मतदान दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का अवकाश रहेगा तथा मनरेगा श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश देय होगा। जिला परिषद जालोर के मुख्य कार्यकारी अधिकार एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक जवाहर चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के घोषित लोकसभा आम चुनाव 2024 के कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण में जालोर जिले में 26 अप्रेल, 2024 (शुक्रवार) को मतदान होगा।
मनरेगा श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश देय
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में धारा 135 ख में प्रदत्त निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत जिले में मतदान दिवस 26 अप्रेल, 2024 को मनरेगा श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश देय होगा।
बुधवार को सायं 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार कार्य
लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत 26 अप्रेल को होने वाले मतदान के 48 घंटे पूर्व आमसभा, जुलूस, रैली, वीडियोवैन व ध्वनिप्रसारण इत्यादि द्वारा किया जाने वाला प्रचार कार्य 24 अप्रेल, बुधवार को सायंकाल 6 बजे समाप्त हो जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्दशों के तहत 26 अप्रेल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रचार-प्रसार कार्य यथा-आमसभा, रैली, जुलूस, विडियो वैन, एलइडी वॉल, ध्वनिप्रसारण यंत्रों इत्यादि के माध्यम से होने वाला प्रचार-प्रसार का कार्य मतदान के 48 घंटे पूर्व अर्थात् 24 अप्रेल को सायं 6 बजे के पश्चात् नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों की अवहेलना पाये जाने पर निर्वाचन नियमों के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को थमेगा प्रचार का शोर
राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार बुधवार को थम जायेगा। इन सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में राज्य में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 के अनुसार, इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे की अवधि 24 अप्रैल की शाम छह बजे से शुरू होकर मतदान समाप्ति अवधि 26 अप्रैल को शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगी। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 152 उम्मीदवार मैदान में हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें