शुद्ध आहार मिलावट पर वार खाद्य सुरक्षा दल ने भीनमाल में की कार्यवाही - JALORE NEWS
![]() |
Sampling-of-food-items-on-suspicion-of-adulteration |
मिलावट संदेह के आधार पर खाद्य सामग्री के लिए सैंपल - Sampling of food items on suspicion of adulteration
जालोर ( 7 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य वस्तुओं की जांच और शुद्धता के तहत शनिवार को भीनमाल में खाद्य सामग्रियों का अवलोकन कर जांच के लिए सैंपल लिए गए।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान इकबाल खान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती के निर्देशन पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह ने भीनमाल में खाद्य विक्रेताओं के दुकान का एवं उप कारागृह भीनमाल का निरीक्षण कर गुणवत्ता जांच के लिए नमुनीकरण किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवंत सिंह ने बताया की शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत शुद्ध खाद्य वस्तुओं के विक्रय हेतु भीनमाल में खाद्य गुणवत्ता के सैंपल लिए गए। आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इस संदर्भ में विभाग द्वारा समय समय पर नियमित सैंपल कार्यवाही कर खाद्य प्रदार्थ की गुणवत्ता की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि भीनमाल में अरविंद ट्रेडर्स से सरस घी का सैंपल, परिहार जनरल स्टोर से चना दाल का सैंपल, सुर्या समोसा से नमकीन बनाने में उपयोग लिए जा रहे तेल का सैंपल लिया गया है।
साथ ही उप कारागृह भीनमाल में कैदियों के भोजन हेतु उपयोग आने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच हेतु उप कारागृह भीनमाल में दाल, रिफाइंड सोयाबीन तेल, धनिया पाउडर, आयोडाइज्ड नमक एवं चाय पाउडर के सैंपल लिए गए।
सैम्पल को जांच के लिए जोधपुर प्रयोगशाला में भिजवाया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें