लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहूँगा : पियूष गोयल - JALORE NEWS
I-will-always-be-ready-to-solve-peopl-s-problems-Piyush-Goyal |
लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहूँगा : पियूष गोयल - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
मुम्बई ( 7 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS उत्तर मुम्बई लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पियूष गोयल ने कहा कि वे लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे ।
केन्द्रीय मंत्री एवं उत्तर मुम्बई लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पियूष गोयल अपने चुनाव प्रचार हेतु बोरीवली के दौलतनगर में मतदाताओं से रूबरू होने के अवसर पर पार्श्वनाथ जैन मंदिर में करीब 25 मिनट तक दर्शन-वंदन कर सभा को सम्बोधित किया ।
उन्होंने लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीताकर लोकसभा भेजने का आव्हान किया । इस अवसर पर रतनचंद सालेचा ने कहा कि पूरे क्षेत्र के लोगों का रूझान भारतीय जनता पार्टी की तरफ है तथा उत्तर मुम्बई लोकसभा क्षेत्र से पियूष गोयल भारी मतों से जीतकर पुनः केन्द्रीय मंत्री बन कर जनता की सेवा करेंगे । गोयल ने विश्वास दिलाया कि मेरे क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर एवं विकास कार्य करवाने के लिए कभी भी मिल सकते हैं । मैं क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हूँ तथा देश में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग कर मतदान करें । केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल वहां से रतनचंद सालेचा जैन के निवास राजभवन पहुँचे और काफी बडी संख्या में एकत्रित लोगो को सम्बोधित किया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर निवर्तमान सांसद गोपाल सेट्टी, विधायक मनीषा ताई, समाज सेवी अशोक शाह, मुकेश वर्धन, जैन मंदिर के अग्रणी एवं ट्रस्टी धनकुमार, कमल मेहता, रमेश शाह, वीरेश शाह, धर्मेंद्र, गणपत सालेचा, हरीश सालेचा, किरण सालेचा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं कई टेक्सटाइल के दिग्गज उपस्थित रहे । पियूष गोयल ने राजस्थान समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समाज के लोग का हमेशा देश सेवा मे सहयोग रहा हैं । उन्होंने जैन समाज के बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मानव सेवा सहित पशु पक्षियों की सेवा करने के लिए भी अग्रणी रहते हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें