लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर कार्यवाही करते हुए 11 लाख 24 हजार 450 रूपये जब्त -JALORE NEWS
![]() |
Taking-action-in-view-of-Lok-Sabha-elections-2024-Rs-11-lakh-24-thousand-450-was-seized |
लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर कार्यवाही करते हुए 11 लाख 24 हजार 450 रूपये जब्त -JALORE NEWS
भाद्राजून ( 7 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS बात चुनावों की आती है तो राजनीतिक दलों के अलावा उम्मीदवारों के स्तर पर भी रैली, नाश्ता-भोजन और परिवहन, प्रचार-प्रसार पर अनाप-शनाप खर्च किया जाता है। जिसकी निगरानी रखने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है ।
जालौर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध संदिग्ध राशि धरपकड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन्न करवाने हेतु आज दिनांक 07.04.2024 को दौराने नाकाबदी दौराना पुलिस थाना भाद्राजुन द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर कार्यवाही करते हुए 11 लाख 24 हजार 450 रूपये जब्त किया गया है।
भाद्राजुन पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि श्री ज्ञानचंद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध संदिग्ध राशि धरपकड अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौरव अमरावत वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में श्री प्रेमाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी भाद्राजुन मय पुलिस जाब्ता द्वारा आज दिनांक 07.04.2024 को दौराने नाकाबदी सरहद रामा तिराहा रामा पर एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 19 बीएम 3900 के चालक रुपाराम पुत्र श्री अणदाराम जाति चौधरी निवासी धुंधाडा पुलिस थाना लुणी को चैक किया गया तो रुपाराम के कब्जे से कुल 11 लाख 24 हजार 450 रुपये पाये जाने पर उक्त रुपये लोकसभा चुनाव 2024 में दुरुपयोग किये जाने की संभावना होने व रुपाराम द्वारा संतोषप्रद जवाब नही देने से उक्त रुपये धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किये जाकर जमा मालखाना किये गये।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री प्रेमाराम थानाधिकारी,
2. श्री घीसाराम हैडकानि 519,
3. श्री खुशीराम कानि 932,
4. श्री अशोक कुमार कानि 802,
5. श्री भागीरथराम कानि 227 पुलिस थाना भाद्राजुन।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें