चिकित्सा कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर ली शपथ - JALORE NEWS
The-Medical-Employees-Joint-Coordination-Committee-took-an-oath-to-ensure-maximum-voting |
चिकित्सा कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर ली शपथ - JALORE NEWS
जालोर ( 12 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर चिकित्सा कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के पुष्पेंद्र भारती गोस्वामी और शहजाद खान के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत चिकित्सा कर्मियों को शपथ दिलाई गई ।
खान ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारीयो को भी अपने-अपने ब्लॉक में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने और शत प्रतिशत मतदान हेतु जनता को प्रेरित करने का आह्वान किया मत प्रतिशत बढाने को लेकर स्वीप एक बहुआयामी कार्यक्रम है जो नागरिकों निर्वाचकों और मतदाता को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित करता है । ताकि उनकी जागरूकता और सहभागिता बढ़ाई जा सके ।
इस अवसर पर चिकित्सा कर्मियों ने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और मतदान के प्रति जागरूक किया ।सभी चिकित्सा कर्मियों ने मतदान करने की शपथ ली आम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर समन्वय समिति पदाधिकारी हजाराम सुन्देशा, विरमाराम राणा ,गौतम कुमार ,गुलजार अली, विजय कुमार ,अरुण कुमार, मोहन सिंह गुर्जर ,अभय सिंह, किशोर कुमार परिहार,पृथ्वीराज, रामलाल चौहान, पारसमल डाबी ,पंकज खत्री, जीवाराम सोलंकी, लक्ष्मणराम, श्रवण कुमार विश्नोई, अशोक कुमार बिश्नोई,रमेश राणा ,गोविंद कुमार , कृष्ण कुमार, असलम मेहर, प्रवीण कुमार, नैनाराम, पुखराज सहित कई चिकित्सा कर्मी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें