फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर खातेदारों की जमीन को अन्य लोगो को बैचान कर धोखाधडी कर रूपये हड़पने वालो के विरूद्व कार्यवाही-
Big-news-Four-fraud-accused-arrested |
बड़ी खबर: धोखाधड़ी करने वाले चार अभियुक्त गिरफतार - Big news: Four fraud accused arrested
भीनमाल ( 12 अप्रैल 2024 ) जालोर जालौर में वांछित अभियुक्तों की धरपकड एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् काईवाही करते हुए जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए
पुलिस थाना भीनमाल द्वारा गठित टीम तैयार करके दिनांक 12 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना भीनमाल द्वारा बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां मामले भीनमाल पुलिस से संबंधित है फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर खातेदारों की जमीन को अन्य लोगो को बैचान कर धोखाधडी कर रूपये हड़पने वालो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा धोखाधड़ी करने वाले चार अभियुक्त गिरफतार किया गया है।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगीड़ ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिला जालौर में वांछित अभियुक्तों की धरपकड एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अनराज राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगीड़ थानाधिकारी, पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए
प्रकरण संख्या 22/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादस, प्रकरण संख्या 48/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादस एवं प्रकरण संख्या 457/2023 धारा 420, 406 भादस पुलिस थाना भीनमाल में अभियुक्तगण 1. मुकन्दर अली उर्फ मुकेश बागवान पुत्र सिंकदर अली उम्र 42 साल कौम बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा हाल बुखारी नगर भीनमाल, 2. सदाम हुसैन पुत्र गुलाबखान उम्र 36 साल कौम बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा पुलिस थाना भीनमाल, 3. प्रकाश ठाकुर पुत्र मांगीलाल ठाकुर उम्र 57 साल कौम श्रीमाली निवासी नरता हाल पुणे महाराष्ट्र, 4. दीपक दवे पुत्र पुष्कर दंत उम्र 37 साल कौम श्रीमाली निवासी नरता हाल विनायक नगर भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो अभियुक्तगणों द्वारा लोगो के साथ धोखाधडी कर पैसे हडपने का जुर्म स्वीकार करने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों को घटना के संबंध में एव साथ में शरीक अभियुक्तगणों के संबंध में अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
तरीका वारदात
अभुियक्तगणों द्वारा खातेदारों की जमीन को बैचान करने के दलाल के रूप में बताकर लोगों को बैचान कर अपना कमीशन प्राप्त कर उसी जमीन व अन्य जमीन का फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अपने चिर-परिचित के नाम जमीन के कागजात बनाकर उसी जमीन को अन्य लोगो को बैचान कर रूपये हड़प कर धोखाधडी करना।
अभियुक्तगणों द्वारा की गई घटना का विवरण
1. ग्राम भीनमाल बी में कुल 23.76 बीघा जमीन को 77 लाख 20 हजार रूपये में दलाल के रूप में बैचान करवाकर उसी जमीन का अपने नाम फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर एक करोड 20 लाख रूपये में बैचान कर धोखाधडी करना वगैरा, वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 22/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादस पुलिस थाना भीनमाल में दर्ज।
2. ग्राम मीरपुरा तहसील भीनमाल में कुल 12 बीघा जमीन के खातेदारों की खातोदारी जमीन में भागीदार में से दो मृतक व्यक्ति व अन्य भागीदारों के फर्जी हस्ताक्षर कर अपने चिर परिचित के नाम जमीन के कागजात बनाकर उसी जमीन को कुल 22 लाख रूपये में अन्य लोगो को बैचान कर रूपये हडप कर धोखाधडी करना वगैरा, वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 48/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादस पुलिस थाना भीनमाल में दर्ज।
3. ग्राम भीनमाल ए में कुल 12.48 हैक्टेयर जमीन को बताकर फर्जी बैचान इकारनामा बनाकर कुल 91 लाख रूपये धोखाधडी कर हडपना वगैरा, वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 457/2023 धारा 420, 406 भादस पुलिस थाना भीनमाल में दर्ज।
4. ग्राम पंसेरी तहसील रानीवाडा में कुल 87.93 हैक्टेयर जमीन को बताकर फर्जी बैचान इकारनमा बनाकर 01 करोड 12 लाख रूपये धोखाधडी कर हडपना वगैरा, वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 17/2024 धारा 420, 406, 120 बी भादस पुलिस थाना रानीवाडा।
आरोपी का नाम और पता
1 .मुकन्दर अली उर्फ मुकेश बागवान पुत्र सिंकदर अली उम्र 42 साल कौम बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा हाल बुखारी नगर भीनमाल,
2. सदाम हुसैन पुत्र गुलाबखान उम्र 36 साल कौम बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा पुलिस थाना भीनमाल,
3. प्रकाश ठाकुर पुत्र मांगीलाल ठाकुर उम्र 57 साल कौम श्रीमाली निवासी नरता हाल पुणे महाराष्ट्र,
4. दीपक दवे पुत्र पुष्कर दंत उम्र 37 साल कौम श्रीमाली निवासी नरता हाल विनायक नगर भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल को दस्तयाब
पुलिस टीम
बाबुलाल जांगिड निपु थानाधिकारी,
श्री अखाराम सउनि,
श्री पुनमाराम हैडकानि. 409,
श्री ओमप्रकाश कानि. 342, श्री रामलाल कानि. 243,
श्री दिनेश कुमार कानि. 298,
श्री दिनेश कुमार कानि. 997,
श्री श्रवण कुमार कानि. 589 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें