एक स्थाई वांरटी को किया गिरफतार - JALORE NEWS
![]() |
permanent-warrantee-arrested |
एक स्थाई वांरटी को किया गिरफतार - JALORE NEWS
बागरा ( 12 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागरा द्वारा दिनांक 11.04.2024 को स्थाई वांरटी को गिरफतार किया गया है ।
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतमकुमार वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य-योजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री जीतसिंह थानाधिकारी बागरा मय श्री राजाराम हैडकानि 770 व श्री जयन्तिलाल कानि 989 द्वारा माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 जालोर के प्रकरण संख्या 661/20215 सीआईएस नम्बर 7102/16 सरकार बनाम जितेन्द्रगिरी वगैरा में स्थाई वांरटी विक्रमसिंह पुत्र नारायणसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी मवडी पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा को दिनांक 11.04.2024 गिरफ्तार किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें