1,19,300/- रूपये के साथ वाहन कुजर कार गाड़ी जब्त किया एक आरोपी को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
![]() |
Vehicle-Kujar-car-seized-with-Rs-1,19,300-one-accused-arrested |
1,19,300/- रूपये के साथ वाहन कुजर कार गाड़ी जब्त किया एक आरोपी को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
जालौर ( 12 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना में अवैध मादक पदार्थ शराब एवं नकदी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना जालोर द्वारा जालोर शहर में आज दिनांक 12.04.2024 को रात्रि चैकिंग के दौरान लोकसभा चुनाव के मध्यनजर चैकिंग के दौरान पुलिस थाना कोतवाली की धारा 102 सीआरपीसी में कार्यवाही किया गया है और 01,19,300/- रूपये नकदी जब्त कर, वाहन कुजर कार रजि० नं 18 ईए 0547 को धारा 207 एमवीएक्ट में किया डिटेन में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
जालौर पुलिस थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस-प्रशासन अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना में अवैध मादक पदार्थ शराब एवं नकदी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन, आरपीएस वृताधिकारी जालोर के निकट सुपरविजन में श्री जसवन्तसिंह नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जालोर मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 12.04.2024 को रात्रि चैकिंग के दौरान भागली चौराहा पर एक वाहन कार कुजर कार नम्बर जीजे 18 ईए 0547 की चैकिंग की गई तो नेमीचंद पुत्र पुखराज जैन जाति जैन उम्र 50 साल निवासी ऐलाना पुलिस थाना बिशनगढ़, जिला जालोर हाल 11/40-112 पाडी स्ट्रीट थाना वन टाउन विजयवाड़ा के कब्जे से
1,19,300/- रूपये अक्षरे एक लाख उन्नीस हजार तीन सौ रूपये मिले, जिनके बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया, संदेहप्रद होने से उक्त राशी 1,19,300 रूपये अक्षरे एक लाख उन्नीस हजार तीन सौ रूपये धारा 102 सीआरपीसी के जब्त किये गये एवं कार कुजर को धारा 207 एमवीएक्ट में डिटेन की गई। जांच जारी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें