जालोर शहर में बंद कमरे में मिला एक युवक का शव - JALORE NEWS
![]() |
The-body-of-a-young-man-was-found-in-a-closed-room-in-Jalore-city |
जालोर शहर में बंद कमरे में मिला एक युवक का शव - JALORE NEWS
जालौर ( 18 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालौर शहर के लालपोल इलाके में गुरुवार को एक घर के कमरे में एक युवक के शव से मुलाकात हुई। कोठार से फैक्ट्री में प्रवेश करने पर लोगों ने मकान मालिक को सूचित किया। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। विश्विद्यालय के अकादेमी शशिकला ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर मकान में प्रवेश करने पर एक युवक का शव मिला। जानकारी के अनुसार शव से शव आ रही थी ऐसे में दो या तीन दिन पहले युवक की मौत हो गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैरोला निवासी देवकुमार सिंह जो सिमकार्ड में काम करता था और पिछले एक महीने पहले ही कमरा किराए पर लेकर रहने लगा था।
जालोर शहर लालपोल के बाहर किराए के कमरे में रह रहे एक व्यक्ति की अज्ञात कारणों के चलते हुई मौत । घटना दो तीन दिन पूर्व की बताई जा रही है जिससे बदबू आ रही है घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुची मौके पर बन्द कमरे को खोलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।
जानकारी के अनुसार मृतक था मृतक सांचोर के कारोला गाँव निवासी 38 वर्षीय देवकुमार सिंह पुत्र तेज सिंह जाती राजपूत बताया जा रहा है वही पुलिस जुटी जांच में
इस संबंध में थाना कोतवाली जालौर पर प्राप्त सूचना पर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम कार्रवाई हेतु राजकीय अस्पताल जालौर की मोर्चरी में रखवाया जाकर परिजनों को सूचना दी गई है। जांच जारी है । जिसके बाद पूरे शहर में आग की तरह फैला गई खबर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें