खबर का असर : दो स्पेशल ट्रेनों का मोदरान व मोकलसर पर अतिरिक्त ठहराव होगा - JALORE NEWS
![]() |
Two-special-trains-will-have-additional-stoppages-at-Modran-and-Mokalsar |
खबर का असर : दो स्पेशल ट्रेनों का मोदरान व मोकलसर पर अतिरिक्त ठहराव होगा - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 8 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS भगत की कोठी- सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल (बैंगलुरू)- भगत की कोठी एवं भगत की कोठी- कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेल सेवाएं मार्ग में मोदरान व मोकलसर पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
रेलवे सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 04809, भगत की कोठी-स एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू रेलसेवा दिनांक 21.अफैल व 27.अफैल प्रस्थान करेगी वह मोकलसर स्टेशन पर 06.40 वजे आगमन व 06.42 वजे प्रस्थान कर मोदरान स्टेशन पर 07.28 बजे आगमन व 07.30 बजे प्रस्थान कर सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल स्टेशन जायेगी।
गाडी संख्या 04810, सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल- भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 23.अफैल व 29.अफैल को सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल से प्रस्थान करेगी वह मोदरान स्टेशन पर 08.48 बजे आगमन व 08.50 बजे प्रस्थान कर मोकलसर स्टेशन पर 09.50 बजे आगमन व 09.52 बजे प्रस्थान कर भगत की कोठी स्टेशन जायेगी।
दुसरी गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी-कोयम्बटूर रेलसेवा दिनांक 18,अफैल व 27. अफैल को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह मोदरान स्टेशन पर 22.00 बजे आगमन व 22.02 बजे प्रस्थान कर कोयम्बटूर स्टेशन जायेगी।
गाडी संख्या 04812. कोयम्बटूर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 22.अफैल व 01.मई को कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह मोदरान स्टेशन पर 08.10 बजे आगमन व 08.12 बजे प्रस्थान कर भगत की कोठी स्टेशन जायेगी।
इनका कहना है कि
आपको ज्ञात रहे कि ट्रेन संख्या 04809/04810 व 04811/04812 का ठहराव नहीं दिया गया था लेकिन हमारे समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने व ग्रामीणों व कई संगठनों के विरोध के बाद सोमवार को अतिरिक्त ठहराव का रेलवे द्वारा आदेश जारी किया गया।
इस को लेकर श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति मोदरान अध्यक्ष रतनसिंह सोढ़ा राजपुरोहित व उपाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान व जालम सिंह राठौड़ डार्विन भाई शर्मा रतन देवासी तिलोकाराम प्रजापत कल्याण सिंह राजपुरोहित रणजीत सिंह राजपुरोहित बासड़ा धनजी बलवंत सिंह राजपुरोहित रमणीया व भवानी सिंह जे मोधरान सहित कई कार्यकर्ताओ व राजस्थान प्रवासी संगठन हैदराबाद, चैन्नई की मांग को देखते हुए ट्रेन संख्या नई स्पेशल ट्रेन नम्बर 04809/04810 और 04811/04812 का मोदरान व मोकलसर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है
सगंठन के कार्यकर्ताओं ने सभी यात्रियों को व प्रवासी बन्धुओं से निवेदन है कि ईस ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा टिकट बुकिंग मोदरान व मोकलसर से आने व जाने का बुकिंग करे यह ट्रेन भगत की कोठी से कोईम्बटुर व भगत की कोठी से बैंगलुरू के बीच दो , दो ट्रीप चलाया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें