आपका एक वोट देश की दिशा व दशा तय करेगा-योगी बालकनाथ - JALORE NEWS
Your-one-vote-will-decide-the-direction-and-condition-of-the-country-Yogi-Balaknath |
आपका एक वोट देश की दिशा व दशा तय करेगा-योगी बालकनाथ - JALORE NEWS
जालोर ( 22 अप्रेल 2024 ) JALORE NEWS लोकसभा चुनावों को देखते हुए जालौर जिला मुख्यालय पर वीर वीरम देव चौक में भाजपा नगर मंडल जालोर की ओर से सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया कि सामाजिक सम्मेलन मुख्य वक्ता के नाते तिजारा विधायक महंत योगी बालक नाथ उपस्थित थे।वही मुख्य अतिथि के नाते मुख्य सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग उपस्थित थे।वही अध्यक्षता नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने की।विशिष्ट अतिथि के नाते नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास उपस्थित थे।
महंत योगी बालक नाथ ने पीर शांतिनाथ जी महाराज व वर वीरम देव की जय घोष के साथ कहा कि आपका एक वोट देश की दिशा व दशा तय करेगा। देश मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर अग्रसर है। हमें भ्रष्टाचारी माफियाओं को वोट नहीं देना है। कांग्रेस ने केवल और केवल जनता को बरगलाने का काम किया है।उन्होंने कहा- जालोर से कांग्रेस के राजकुमार चुनाव लड रहे हैं। कांग्रेस में सभी राजकुमार ही होते हैं। एक दिल्ली में और एक राजस्थान में राजकुमार हैं। जिनकी खुद के जोधपुर में पिछली साल दाल नही गली, क्योंकि इनकी दाल ही काली हैं। इस बार यहां आ गए, यहां भी दाल गलने मत देना।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगत सिंह, महात्मा गांधी व सुभाष चन्द्र बोस से की। ऐसे व्यक्ति जो लाल किले की प्राचीर से कहते है कि तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हे विकसित भारत दूंगा। इसलिए यह चुनाव जाति-पाति का चुनाव नहीं, देश के लिए कुछ करने का चुनाव हैं।
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि हम सबको आने वाली 26 तारीख को भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के समर्थन में अधिकाधिक मतदान करना है साथ ही ऐसा कोई व्यक्ति रह न जाए जिसने वोट नही दिया हो हम सबको हर घर पहुंच कर प्रत्येक व्यक्ति का वोट दिलवाने के लिए कार्य करना है। यह मतदान हमे उत्सव के रूप में लेना है।
जनसभा के दौरान कही वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के पश्चात वीर वीरमदेव सोनगरा की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर व युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष दिलीप भट्ट ने किया।
सामाजिक सम्मेलन व आम सभा के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह बगेड़िया छगन दास रामावत दिलीप सोलंकी संजय बोराणा रवि सोलंकी राजेन्द्र टाक रतन सुथार केशव व्यास ओम प्रकाश अग्रवाल मदन जैन दिनेश बारोट महेश भट्ट सुरेश सुंदेशा राकेश सोनी सांवलाराम साँखला ममता माली पप्पू बंजारा अचलसिंह परिहार हीराराम देवासी अमन मेहता चन्द्रकान्त सुंदेशा भगीरथ गर्ग मदन मीणा पन्नालाल सोलंकी दलपत बोहरा रमेश मेघवाल गोकुल राम परिहार रमेश बारूपाल हरसन राजपुरोहित राजू गोविंद राकेश सोनी सहित कहि कार्यकर्ता आमजन उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें