अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त - JALORE NEWS
01-accused-arrested |
01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - 01 accused arrested
जालौर ( 26 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जालोर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा आज दिनांक 26.04.2024 को अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त किया गया है और 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जालौर पुलिस कोतवाली थानाधिकारी जसवन्तसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन श्री जसवन्तसिंह थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम श्री महिपाल सिंह उ.नि. मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 26.04.2024 को दौराने गश्त एक ट्रेक्टर नम्बर आरजे 16 आरबी 2553 मय ट्रोली बजरी से भरी हुई पायी गई,
चालक कांतिलाल पुत्र मकनाराम जाति माली निवासी जालोर के पास कोई लाईसेंस या परमिट नहीं होने से ट्रेक्टर नम्बर आरजे 16 आरबी 2553 मय ट्रोली बजरी से भरी हुई जब्त की जाकर आरोपी कांतिलाल को गिरफतार किया गया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें