अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के 188 पव्वे, 22 बीयर एवं 2,00830 रूपये नकद बरामद - JALORE NEWS
01-accused-arrested |
01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - 01 accused arrested
बागरा ( 26 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध शराब बरामदगी व तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जालोर के सुपरविजन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए द्वारा दिनांक 25.04.2024 को पुलिस थाना बागरा द्वारा अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के 188 पव्वे, 22 बीयर एवं 2,00830 रूपये नकद बरामद किया गया है और साथ ही साथ में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब बरामदगी व तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में चलाये जा रहे
विशेष अभियान के तहत श्री जीतसिंह उप निरीक्षण पुलिस थानाधिकारी बागरा मय टीम द्वारा दिनांक 25.04.2024 को सरहद बाकरारोड़ में मुलजिम केदारसिंह पुत्र मंगलसिंह जाति रावत् राजपूत उम्र 37 साल निवासी साहुपुरा पीएस जेवाजा जिला ब्यावर के कब्जे से 105 अग्रेजी शराब के पव्वे, 83 देशी शराब के पव्वे, 22 बीयर व शराब बेचने व अन्य राशि कुल 2,00,830/- अक्षरे दो लाख आठ सौ तीस रूपये नगद बरामद कर मुलजिम केदारसिंह को गिरफ्तार किया गया।
मुलजिम के विरूद्व प्रकरण संख्या 83 दिनांक 25.04.2024 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज किया गया। अवैध शराब खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:-
1. श्री जीतसिंह उनि. थानाधिकारी,
2. श्री प्रवीण कुमार कानि. 288,
3. श्री रमेश कुमार कानि. 1018 चालक पुलिस थाना बागरा।
विशेष अपील :-
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा युवाओ से अपील है कि नशे से दूर रहे तथा अवैध शराब की तस्करी व शराब बेचने व अपने पास कोई रखता है तो आमजन ऐसे अपराधी तत्वों की सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सअप्प हेल्पलाईन नम्बर 77270-50726 पर देने का कष्ट करे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जावेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें