CRIME NEWS
10 साल से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
A-warrantee-who-was-absconding-for-10-years-was-arrested |
10 साल से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 26 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर वांछित अपराधियों/वारण्टियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बिशनगढ द्वारा दिनांक 26.04.2024 को जालोर से जारी स्थायी वारंट मे फरार चले रहे 10 वर्ष से स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
बिशनगढ पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि श्री ज्ञानचंद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर वांछित अपराधियों/वारण्टियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी, जालोर के निकटतम सुपरविजन में श्री पन्नालाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बिशनगढ के नेतृत्व में गठित टीम व लोकसभा चुनाव के मध्यनजर गठित मोबाईल पार्टी नम्बर 39 द्वारा दिनांक 26.04.2024 को सरकार बनाम अशोक उर्फ थानाराम प्रकरण संख्या 4489/2014 मे माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालोर से जारी स्थायी वारंट मे फरार चले रहे स्थायी वारंटी अशोक उर्फ थानाराम पुत्र भोलाराम जाति मेघवाल उम्र 43 साल निवासी साफांडा पीएस बिशनगढ को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम को माननीय न्यायालय में पेश कर वारंट का निस्तारण करवाया गया।
पुलिस टीम
1. परखाराम हैडकानि 604
02. सुरेशदान कानि 543 पुलिस थाना बिशनगढ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
CRIME NEWS
एक टिप्पणी भेजें