अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त- 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार- BHINMAL NEWS
01-accused-arrested |
अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त- 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार- BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 3 मई 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 03.05.2024 को दौराने गश्त सरहद पर पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त करके और साथ ही साथ में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी भागीरथराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री अनराजसिह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन मे श्री प्रतापसिह उनि थानाधिकारी जसवन्तपुरा के नेतृत्व में गठित
टीम श्री भागीरथराम सउनि मय जाब्ता द्वारा दिनांक 03.05.2024 को दौराने गश्त सरहद पावटी में एक बिना नम्बरी स्वराज ट्रैक्टर मय अवैध बजरी से भरी ट्रोली को मुलजिम चालक नैनाराम पुत्र चतराजी जाति मेगवाल उम्र 24 साल निवासी पावटी पुलिस जसवंतपुरा जिला जालोर के कब्जे से जब्त किया गया।
मुलजिम नैनाराम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर अन्वेषण किया जा रहा है।
पुलिस टीम
01. श्री भागीरथराम सउनि
02. श्री हंसाराम हैडकानि,
03. श्री लक्ष्मणसिह कानि,
04. श्री कैलाश कुमार कानि
05. श्री जबरूदीन कानि पुलिस थाना जसवन्तपुरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें