सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
Memorandum-submitted-regarding-poor-quality-material-used-in-road-construction |
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 मई 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के अम्बेडकर चौराहा से महावीर चौराहा, माघ चौक, खारी रोड़, करड़ा चौराहा तक रोड़ का निर्माण घटिया होने पर नागरिकों ने ज्ञापन सौंपा ।
उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा को जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम एडवोकेट श्रवण ढाका एवं कांग्रेस नेता जयंतीलाल घांची के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । युथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ढाका ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूर्णतया घटिया किस्म, सड़क का लेवलीकरण व समतलीकरण सही नहीं करने, व्यर्थ मापदण्डो को छोड़कर गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग कर नियमानुसार कार्य नहीं करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन के अनुसार ठेकेदार एवं अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाये तथा ठेकेदार पर घटिया निर्माण को लेकर पेलेन्टी लगाईं जायें । अगर निमार्ण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा । इस कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण बाजार बंद कर आंदोलन भी किया जायेगा ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर अर्जुनकुमार, डायालाल सुथार, दिनेश बंजारा, गणपतलाल ढाका, एडवोकेट भावेश देवासी, जैसाराम मेघवाल, गलाराम देवासी, एडवोकेट कन्हैयालाल, एडवोकेट इंसाफ खान सहित कई शहरवासी मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें