अवैध देशी शराब के 45 पव्वे बरामद , अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल जब्त - BAGRA NEWS
01-accused-arrested |
01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - 01 accused arrested
बागरा ( 14 मई 2024 ) BAGRA NEWS जालोर जिले में अवैध शराब बरामदगी व तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागरा मय टीम द्वारा दिनांक 13.05.2024 को अवैध देशी शराब के 45 पव्वे बरामद किया और अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल ज़ब्त किए गए हैं साथ ही साथ में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब बरामदगी व तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री जीतसिंह थानाधिकारी बागरा मय टीम द्वारा दिनांक 13.05.2024 को सरहद आडवाड़ा में मुलजिम अल्पेश कुमार पुत्र टीकमाराम, उम्र 19 साल जाति सरगरा निवासी गणपतगढ़ गोलिया सियाणा पीएस बागरा के कब्जे से 45 पव्वे Dry Gin अग्रेजी शराब व एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 16 एसआर 8495 को बरामद किया गया।
मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 92 दिनांक 13.05.2024 धारा 19/54, 54क आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज किया जाकर मुलजिम अल्पेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीमः
1. श्री जीतसिंह उनि. थानाधिकारी,
2. श्री उम्मेदाराम हैड कानि. 585,
3. श्री रामलाल कानि. 538,
4. श्री बबलुराम कानि. 1055 पुलिस थाना बागरा।
विशेष अपीलः
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा युवाओ से अपील है कि नशे से दूर रहे तथा अवैध शराब की तस्करी व शराब बेचने व अपने पास कोई रखता है तो आमजन ऐसे अपराधी तत्वों की सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सअप्प हेल्पलाईन नम्बर 77270-50726 पर देने का कष्ट करे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जावेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें