अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त , 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - BAGRA NEWS
Tractor-and-trolley-seized-while-transporting-illegally-mined-gravel-01-accused-arrested |
अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त , 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - BAGRA NEWS
बागरा ( 14 मई 2024 ) BAGRA NEWS जालोर जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागरा द्वारा दिनांक 13.05.2024 को अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त किया गया है और 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जीतसिंह थानाधिकारी बागरा मय टीम द्वारा दिनांक 13.05.2024 को सरहद बाकरागांव में मुलजिम राजुखां पुत्र अलीखां जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी जालमपुरा गोलिया बाकरागांव पीएस बागरा के कब्जे से अवैध बजरी खनन कर चोरी कर टेक्ट्रर नम्बर आरजे 39 आरए 2385 मय ट्रोली में भरकर बिना लाईसेंस परमिट व रॉयल्टी के परिवहन करते हुए पाये जाने पर टेक्ट्रर मय ट्रोली को बरामद किया गया।
अभियुक्त राजुखां को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 93 दिनांक 13.05.2024 धारा 379 भादस. 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया।
पुलिस टीमः
1. श्री जीतसिंह उनि. थानाधिकारी,
2. श्री कस्तुराराम हैड कानि. 104,
3. श्री भाणाराम कानि. 787,
4. श्री पवन कुमार कानि. 1044 पुलिस थाना बागरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें