ग्रामीण युवा मंडल खानपुर की कार्यकारिणी का गठन - BHINMAL NEWS
Formation-of-the-executive-committee-of-Rural-Youth-Council-Khanpur |
ग्रामीण युवा मंडल खानपुर की कार्यकारिणी का गठन - BHINMAL NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 14 मई 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती खानपुर गांव में ग्रामीण युवा मण्डल की नवीन कार्यकारिणी की बैठक खेल मैदान में आयोजीत की गई।
जिसमें सर्वसम्मती से ठाकुर वागसिंह सोलंकी, मदनसिंह जैतावत, हरसनराम देवासी, ईजी. मुकेश कुमार लोहार, डूंगरसिंह जैतावत, सेवानिवृत प्रधानाचार्य ताराराम भाटी, तगाराम चौधरी, जेठाराम लोहार व जूठाराम सुथार को ग्रामीण युवा मण्डल संरक्षक नियुक्त किया गया।
इस मौक़े पर सर्वसम्मती से टीकमाराम भाटी को अध्यक्ष एवं वचनाराम देवासी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वही खेताराम पटेल, राणाराम प्रजापत, देवूसिंह सोलंकी, मादाराम सुथार व राहुल दास को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान हरीश कुमार बोस को कोषाध्यक्ष एवं भावेश लोहार को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर राजेंद्र पुरोहित को महासचिव एवं सांवलाराम देवासी, बीजाराम भील, हीराराम प्रजापत, खीमाराम लोहार, मोतीराम चौधरी को सचिव नियुक्त किया गया।
विजेश भाटी एवं दिनेश प्रजापत को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी प्रदान की गई। वही भावेश लोहार एवं हरीश भाटी को खेलखुद कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया। मलाराम देवासी, इन्द्रसिंह सोलंकी व पूनमाराम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया।
ग्रामीण युवा मण्डल खानपुर के तत्वावधान में अगले सप्ताह कौमी एकता क्रिकेट महाकुम्भ का आयोजन किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें