बड़ी खबर : फरार 02 टॉप-10 वारंटी गिरफ्तार - BAGRA NEWS
02-absconding-top-10-warrants-arrested |
बड़ी खबर : फरार 02 टॉप-10 वारंटी गिरफ्तार - BAGRA NEWS
बागरा ( 14 मई 2024 ) BAGRA NEWS जालोर जिले में जालोर के निर्देशन में वांछित अपराधियों/वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागरा मय टीम द्वारा दिनांक 13.05.2024 को फरार 02 टॉप-10 वारंटी गिरफ्तार किया गया है ।
बागरा पुलिस थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचंद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशन में वांछित अपराधियों/वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जीतसिंह थानाधिकारी बागरा मय टीम द्वारा दिनांक 13.05.2024 को थाना बागरा के टॉप-10 के अपराधी 1. तलसाराम पुत्र नवाराम जाति बागरी उम्र 46 साल निवासी सुमेरगढ़ खेड़ा पीएस बागरा व 2. राहुल पुत्र श्री तलसाराम जाति बागरी उम्र 22 साल निवासी सुमेरगढ़ खेड़ा पीएस बागरा को प्रकरण संख्या 72 दिनांक 02.04.2024 धारा 341, 323, 509 भादस. 7/8 पोक्सों एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीमः
1. श्री जीतसिंह उनि. थानाधिकारी,
2. श्री तगाराम हैड कानि. 437,
3. श्री रामनिवास कानि. 916,
4. श्री पवन कुमार कानि. 1144,
5. श्री भाणाराम कानि. 787 पुलिस थाना बागरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें