जालौर - सिरोही लोकसभा चुनाव मतदान : सांचौर विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल व शेष की 12-12 टेबलें लगेगी - JALORE NEWS
14-tables-will-be-set-up-for-Sanchore-assembly-constituency-and-12-tables-each-for-the-rest |
जालौर - सिरोही लोकसभा चुनाव मतदान : सांचौर विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल व शेष की 12-12 टेबलें लगेगी - JALORE NEWS
जालोर ( 28 मई 2024 ) JALORE NEWS भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ की अध्यक्षता में मीडिया कर्मियों के साथ रिपोर्टिंग के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस आम चुनाव-2024 के तहत जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की गिनती 4 जून को प्रातः 8 बजे से वीर वीरमदेव राजकीय संचार महाविद्यालय जालोर में होगी।
उन्होंने बताया कि आहोर विधानसभा (141) के 263 बूथ, जालोर विधानसभा (142) के 263 बूथ, भीनमाल विधानसभा (143) के 290 बूथ, रानीवाड़ा विधानसभा (145) के 267 बूथ, सिरोही विधानसभा (146) के 286 बूथ, पिण्डवाड़ा- आबू विधानसभा (147) के 212 बूथों व रेवदर विधानसभा (148) के 266 बूथों के लिए 12-12 टेबलें लगाने के साथ ही 12-12 माईक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक की नियुक्ति की गई है। वहीं सांचौर विधानसभा (144) के लिए 14 टेबलें व 14-14 माईक्रो पर्यवेक्षक, गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक नियुक्तियां कराई जाएंगी।
भीनमाल में सबसे अधिक 25 व पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा में सबसे कम 18 राउण्ड होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के विधानसभावार राउण्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना के दौरान भीनमाल विधानसभा में सबसे अधिक 25 राउण्ड तथा पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा में सबसे कम 18 राउण्ड होंगे। आहोर व जालोर विधानसभा के लिए 22-22 राउण्ड, सांचौर व सिरोही विधानसभा के लिए 24-24 राउण्ड, रानीवाड़ा व रेवदर विधानसभा के लिए 23-23 राउण्ड होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया कर्मियों को ऑनलाइन हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने या किसी भी स्टैण्डिंग कैमरे से वीडियो की अनुमति नहीं होगी। कवरेज के समय व्यक्तिगत मतपत्रों पर वास्तविक वोट दर्ज किए जाएंगे या ई-मेल में वास्तविक वोटों की तस्वीरें डालने और ऑडियो पर रोक रहेगी। मीडिया की जानकारी के लिए नवीनतम रूझानों और परिणाम पुस्तकों को चित्रित करने की व्यवस्था की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने कहा कि नियमित दिनों पर सूखा दिवस की पूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही नियमित स्थलों पर मोबाइल के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्तियों के मोबाइल की अनुमति नहीं होगी।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी वेदप्रकाश आसिया, एमसीएमसी प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अम्बिका प्रसाद तिवारी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक व्हील्स के मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें