गर्मी में रखें सावधानी लू एवं तापधात से ना हो परेशानी : वीडीओ - AAHORE NEWS
Be&careful-in-summer-to-avoid-heat-stroke-and-heatstroke-VDO |
गर्मी में रखें सावधानी लू एवं तापधात से ना हो परेशानी : वीडीओ - AAHORE NEWS
आहोर ( 28 मई 2024 ) उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के बेदाना खुर्द में मंगलवार को नरेगा कार्य स्थल पर भयंकर गर्मी के मौसम में तापमान के बढ़ने पर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राजेश देवल द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने उम्मेदपुर ग्राम के सभी नरेगा कार्य स्थलों पर जागकर श्रमिकों को बताया कि गर्मी के मौसम में तापमान में बढ़ोतरी संभव है इसे गंभीरता से लेवें। गर्मियों के मौसम में तापमान व लू से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे हैं। श्रमिकों को छाछ पिलाई गई व गर्मी से बचने के उपाय भी बताए गए।
उन्होंने बताया कि लू के लक्षण- सिर दर्द, बुखार, उल्टी, अत्यधिक पसीना एवं बेहोशी आना कमजोरी महसूस होना शरीर में ऐठन, नब्ज असामान्य होना है। इससे बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय पानी अवश्य पीएं। सुती ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें। धुप में निकलते समय सिर पर टोपी, कपडा या छाता का उपयोग करें। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजेश देवल के अलावा कनिष्ठ लिपिक थानाराम चौधरी, मेट वर्षा देवी, श्रमिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें