स्टेट नोडल जिला प्रभारी डा. प्रदीप चौधरी ने सामान्य चिकित्सालय, सीएचसी आहोर व एमसीएच विंग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - JALORE NEWS
Instructions-given-to-provide-better-health-services-in-emergency-situations |
आपात स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश - Instructions given to provide better health services in emergency situations
जालोर ( 30 मई 2024 ) JALORE NEWS स्टेट नोडल जिला प्रभारी तथा परियोजना निदेशक चाईल्ड हेल्थ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित सामान्य चिकित्सालय जालोर, सामुदायिक केन्द्र आहोर एवं एमसीएच सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं जायजा लिया। उन्होंने लू-तापघात व मौसमी बीमारियों तथा एसएनसीयू के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करते हुए मरीजों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
लू-तापघात डेडिकेटेड वार्ड में देखी व्यवस्थाएँ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशकंर भारती ने बताया कि स्टेट नोडल जिला प्रभारी डा. प्रदीप चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर एवं सामान्य अस्पताल जालोर में लू-तापघात के रोगियों के लिए बनाये गये डेडिकेटेड वार्डों का निरीक्षण कर कूलर, एसी व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, विघुत की आपूर्ति एम्बूलेंस सेवा, रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में बर्फ, ओरआरएस, ड्रिपसेट, फ्लूड एवं आवश्यक दवाईयों तथा उपकरणों की उपलब्धता का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सकों व कार्मिकों को हीट वेव व लू से प्रभावित मरीजों को अविलम्ब उपचार मुहैया करवाने तथा लू तापघात संबंधित समस्त सूचनाओं को प्रतिदिन आईएचआईपी पोर्टल पर निर्धारित समय में अपडेट करवाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सीएचसी आहोर एवं सामान्य अस्पताल जालोर में 108 एम्बुलेंस में एसी को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए।
अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर लिया व्यवस्थाओं का फीडबैक
उन्होंने सामान्य अस्पताल आईसीयू तथा फिमेल वार्ड में भर्ती मरीज एवं उनके परिजनों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का फीडबैक लेते हुए सुविधापूर्ण माहौल में उपचार मुहैया करवाने के लिए चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया।
एमसीएच सेंटर का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थ्याओं का जायजा
उन्होने एमसीएच सेंटर जालोर में स्पेशल न्यु बोर्न यूनिट, एमएनटीसी वार्ड, शिशु वार्ड, गायनिक वार्ड, लेबर रूम, डीडीसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया तथा समस्त आवश्यक उपकरणों के रख रखाव, साफ सफाई, एवं मरीजों आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डा. पूनम टांक, उपनियंत्रक डा. राजेश शर्मा, डा. रामेश्वरलाल सुथार, डा. मुकेश चौधरी, डीपीएम चरण सिंह समेत कई चिकित्साधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें