लियनेस क्लब ने जिला कारागृह में वॉटर कुलर भेट किया JALORE NEWS
Lioness-Club-donated-water-cooler-to-the-district-jail |
लियनेस क्लब ने जिला कारागृह में वॉटर कुलर भेट किया JALORE NEWS
जालौर ( 30 मई 2024 ) JALORE NEWS : लियनेस क्लब जालौर की ओर से तेज गर्मी के चलते जिला कारागृह जालौर में भामाशाह कमल किशोर मूंदड़ा , शकुन्तला मूंदड़ा ने वाटर कूलर भेट किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदकिशोर जेथलिया एवम उपाधीक्षक जिला कारागार संपत्ति बामनिया थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे थलिया ने कहा कि इस प्रकार के पुण्यके काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
जिला कारागृह में बंदियों को गर्मी के मौसम में शीतल पेय की व्यवस्था करने के लिए मूंदड़ा परिवार ने वाटर कूलर भेट किया जिससे गर्मी में बंदियों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा कारागृह में वाटर कूलर लगाने पर उपाधीक्षक उपाधीक्षक बामनिया ने मुंडद्रतपरिवार का आभार प्रकट किया वही भामाशाहों ने और सहयोग का भरोसा दिलाया जिला कारागृह पर तेज गर्मी के देखते हुए एडवोकेट संतोष भारती ने तीन छत पंखे भेंट किया वही श्री सुखराम जी चौधरी श्री राम ग्रेनाइट की ओर से जिला कारागृह को दो कुलर है पांच पंखे देने की घोषणा की गई। लियनेस क्लब हमेशा सेवा के कार्यक्रम में अग्रणी रहता है और जरूरतमंद की मदद करने को भी तैयार है ।
अवसर पर डॉ ,सुरेंद्र चौधरी , सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान, लियनेस क्लब की रचना जेथलिया,अनीता जेथलिया,कुसुम बंसल ,रेखा गुप्ता, सरोज रानोलिया जय श्री खत्री , जेल स्टाफ कैलाश बेरवा , सुरेंद्र सिंह,कृष्ण बामणिया, चंद्रशेखर, जगदीशकुमार, महेन्द्र कुमार उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें