योगेश्वरी वरूणाची माता का पाटोत्सव 1 जून को - BHINMAL NEWS
Yogeshwari-Varunachi-Mata-s-Patotsav-is-on-1st-june |
योगेश्वरी वरूणाची माता का पाटोत्सव 1 जून को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 मई 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय तलबी रोड स्थित योगेश्वरी वरूणाची मंदिर का 25 वां रजत जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा ।
योगेश्वरी वरूणाची मंदिर समिति के सचिव अनिल व्यास ने बताया कि श्रीमाली ब्राह्मण के सनकस एवं काश्यप गोत्रीय ब्राह्मणों की कुलदेवी योगेश्वरी वरूणाची मंदिर के रजत जयंती महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारियां हो रही है ।
सचिव व्यास ने बताया कि 31 मई को शाम 5 बजे मंदिर परिसर से तलबी रोड, महावीर चौक, माघ चौक, पिपली चौक होते हुए वराहश्याम मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी । मंदिर परिसर में रात्रि को भजन संध्या एवं माता के सुकड़ी गूगरी की प्रसादी के साथ रातीजगा किया जाएगा
एक जून को अभिजीत मुहूर्त में मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी । दोपहर में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आदि भक्त जनों के साथ अगले वर्ष के चढ़ावे, महाप्रसादी आदि कार्यक्रम किए जाएंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें