कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (कट्स ) ने समाजसेवी रमेश छाजेड़ का लिया साक्षात्कार
Consumer-Unity-and-Trust-Society-CUTS-interviewed-social-worker-Ramesh-Chhajed |
कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (कट्स ) ने समाजसेवी रमेश छाजेड़ का लिया साक्षात्कार
पत्रकार माणकमल भंडारी
जोधपुर ( 30 मई 2024 ) मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर के सेवा कार्य व जीवदया प्रकल्प से प्रभावित होकर अंतरराष्ट्रीय संस्थान कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (कट्स ) के प्रतिनिधि मंडल ने समाजसेवी रमेश छाजेड़ का साक्षात्कार लिया ।
यह गौरतलब है कि रमेश छाजेड़ रामसर के द्वारा पिछले 15 वर्षों से मानव सेवा संस्थान का संचालन किया जा रहा है । इस संस्थान के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मानवीय सेवा कार्य व जीवदया के कार्य किए जा रहे है।
छाजेड़ ने अपने इंटरव्यू में बताया कि डाॅ राम गोइल के प्रेरणा से 15 वर्ष पूर्व मानव सेवा संस्थान का गठन किया गया था । तब से रक्तदान शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, रोगियों को उपचार सहयोग, जरुरत मंद वृद्ध जनों व बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति करना तथा गौ वंश, कुत्तों व पक्षियों के लिए चारा, भोजन, दाना, पानी की व्यवस्था जैसे बेहद जरूरी सेवा कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दो महीने से इस भीषण गर्मी में पेयजल टैंकर आपूर्ति मिशन के तहत जोधपुर संभाग व दूर दराज के गांवों व सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न गौ शाला, विद्यालय, प्याऊ, बाल गृह, वृद्ध आश्रम तथा मंदिरो में टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की गई है। अब तक एक हज़ार पांच सौ पेयजल टैंकर का सहयोग किया जा चुका है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (कट्स ) द्वारा रमेश छाजेड़ रामसर से लिए गए साक्षात्कार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समस्त डिजिटल व प्रिंट प्लेट फार्म पर प्रकशित किया जायेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें