मूक पक्षियों के लिए 21 परिंडे लगाए - BHINMAL NEWS
21-birds-were-placed-for-the-mute-birds |
मूक पक्षियों के लिए 21 परिंडे लगाए - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 11 मई 2024 ) भीनमाल आज दिनांक 6 में 2024 को ग्राम पंचायत दांतीवास में युवा पत्रकार भरत गुलशन के सहयोग में युवा पर्यावरण प्रेमी ने रामदेव उद्यान एवं कावा खेड़ा विद्यालय एवं कावा खेड़ा गौशाला में परिंडे लगवाए गए एवं मेघवाल सेवा समिति के सदस्य गण एवं का खेड़ा गौशाला के सदस्य ने पानी पिलाने की जिम्मेदारी ली एवं पक्षियों के लिए सार्वजनिक जगह परिंडे लगाने के लिए युवा ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
इस मौके पर सावलाराम अध्यापक भैराराम बिश्नोई विजय राणा सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार बोगाणी भरत गुलशन युवा मीडिया प्रचारक जालौर हडमता राम सोलंकी अर्जुन चौधरी राकेश एम ढाका महेंद्र पुरोहित सिंगरअशोक सेन संजय गुलशन कैमरामैन विकास जांगु सिवाड़ा अरविंद सारण अरविंद ढाका देवेंद्र जोशी रामनिवास चतराराम मेघवाल महेंद्र मेघवाल वसनाराम राणा एवं मेघवाल सेवा समिति के सदस्य गण एवं कावाखेड़ा गौशाला के सदस्य ने पुण्य का काम किया समस्त ग्रामवासी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें