समस्याः मोदरान में लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को परेशानी - MODRAN NEWS
Problem-Villagers-are-facing-problems-due-to-low-voltage-in-Modran |
समस्याः मोदरान में लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को परेशानी - MODRAN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर / मोदरान ( 11 मई 2024 ) MODRAN NEWS जिले के मोदरान, सैरना, मोदरान गांव व बासड़ाधनजी गांव के कई क्षेत्रों के घरों में पिछले कई दिनों से कम वोल्टेज के चलते ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे हैं। गर्मी के चलते बिजली के उपयोग की मात्रा बढ़ गई है। ऐसे में दिनभर बिजली का लोड बढ़ते ही कम वॉल्टेज की समस्या होने लगती है।
मोदरान स्टेशन अशोक कुमार, नगराज सोनी, बंशी लाल सहित मोहल्लेवासियों ने बताया कि मोदरान रेलवे स्टेशन बाज़ार आबादी क्षैत्र में पिछले कई दिनों से कम वोल्टेज की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। एक ओर जहां भारी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं दूसरी ओर लो वोल्टेज के कारण फ्रीज,कूलर पंखे शो पीस मात्र बनकर रह गए हैं।
गर्मियों के दिनों में बिजली की खपत बढ़ने के साथ ही कम वोल्टेज की समस्या और बढ़ गई है। दिनभर बिजली का लोड बढ़ते ही घर में लगे पंखे, कूलर, फ्रिज सहित अन्य बिजली के उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। इससे मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कम वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटरें चल पा रही है और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे। उन्हें मोबाइल तक चार्ज करने में दिक्कत हो रही। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही।
ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे स्टेशन आबादी क्षैत्र में 80 से अधिक घरों में वोल्टेज की समस्या के चलते अधिक पावर के ट्रांसफार्मर को लगवाना चाहीए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मोदरान क्षेत्र में लोगों को लो वोल्टेज की समस्याओ का समाधान की मांग किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें