नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के परिचर में समाजसेवा की पाठशाला हुई - SIROHI NEWS
A-school-of-social-service-was-held-under-the-aegis-of-the-de-addiction-and-rehabilitation-centre |
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के परिचर में समाजसेवा की पाठशाला हुई - SIROHI NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 22 मई 2024 ) SIROHI NEWS ग्रीष्मकालीन समाजसेवा शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में जायजा लिया। जिसमे शिविर प्रभारी सुरेश प्रजापत ने बताया की समाज़ सेवा शिविर के दौरान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में छात्र छात्राओं को संस्था में व्यवस्थाओ की जानकारी ली गई। यहॉ नि:शुल्क भोजन,अस्थाई आवासीय,अल्पाहार, उपचार,दवाई,के साथ जरुतमन्द
अन्य व्यवस्थाएं उत्तम है। वही परियोजना समन्वयक सीताराम सारण ने बताया की नशे की जो चपेट में आते है वह अपना मान सम्मान के साथ धन भी व्यर्थ में गवा देते है। नशा शरीर को नाश करता है यह आत्महत्या से कम नही है जानबूझकर कर जो गुटखा,शराब,सिगरेट,बीड़ी,अम्ल, डोडा,स्नेक,हेरोइन को सेवन करते है वह अपनी खुदखुशी करते है। वही समाज़सेवी नटवरसिंह ने विधार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर शिविरार्थियो को अपने अपने मोहल्ले में नशा मुक्ति के पेम्पलेट वितरण करना व ग्रामीणों को नशे के हानियां को बारीकी से समझाकर उनको नया जीवन देने का पुण्य कार्य करके नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है।
वही स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाराम घांची ने फिटनेश मंत्र दिया गया। वही मोतीलाल रांगी,डूंगाराम देवासी , जगमाल देवासी,उत्तम कुमार, बहादुर सिंह, मोडाराम घांची, बाबाराम मेघवाल, चौथाराम कलावन्त,के साथ नशा मुक्ति परिचर में समाजसेवा शिविर की पाठशाला सम्पन्न हुईं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें