अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान द्वारा 25 व 26 मई को 14 वा वार्षिक सम्मान समारोह होगा - JALORE NEWS
![]() |
All-India-Rawana-Rajput-Seva-Sansthan-will-organize-its-14th-Annual-Award-Ceremony-on-25th-and-26th-May |
अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान द्वारा 25 व 26 मई को 14 वा वार्षिक सम्मान समारोह होगा - JALORE NEWS
जालोर ( 22 मई 2024 ) JALORE NEWS अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान सुंधा पर्वत पर महासभा एवं युवा महासभा जालौर/ सांचौर के तत्वावधान में 25 व 26 मई को 14 वा वार्षिक धर्मशाला वाषिक महोत्सव एवं प्रतिभावान एवं सम्मान समारोह सुंधा पर्वत पर होगा।
जिला रावणा राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा ने बताया कि दो दिवसीय समारोह हवन, भजन - कीर्तन,चढावा, महाप्रसादी तथा प्रतिभाओं का सम्मान होगा।25मई को रात्रि में होने वाले भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा अपनी प्रस्तुति देंगे।
26मई को कार्यक्रम के अतिथि जोधपुर शहर विधायक पूर्व विधायक मनीषा पवार,आसींद के विधायक जबर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला रणवीर सिंह परिहार,उप रजिस्ट्रार जयपुर, केशरसिह, उप निदेशक कृषि विपणन विभाग जयपुर एवं रणजीत सिंह गैदीया पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष होंगे। उन्होंने बताया कि सुंधा माता धर्मशाला वार्षिक उत्सव में शामिल होने होने के लिए जिले भर के समाज बंधुओ को निमंत्रण दिया गया है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज के लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर दोनों जिलों में भारी उत्साह है। जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है। राजपुरा ने बताया कि समाज के प्रमुखजन कार्यक्रम को लेकर पत्रिका व पीले चावल बांट कर आमंत्रण दे रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें