बड़ी खबर : अवैध बजरी से भरा एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर किया प्रकरण दर्ज - BHINMAL NEWS
![]() |
A-tractor-loaded-with-illegal-gravel-along-with-a-trolley-was-seized-and-a-case-was-registered |
बड़ी खबर : अवैध बजरी से भरा एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर किया प्रकरण दर्ज - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 27 मई 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् काईवाही करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा आज दिनांक 27.05.2024 को अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। और अवैध बजरी से भरा एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर किया प्रकरण दर्ज फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गई है।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगिड ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 27.05.2024 को
श्री बलदेवाराम उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर ने बताया कि दासपा नदी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर मय ट्रौली अवैध खनन करके बजरी भर रहा था, जो डीएसटी की टीम को देखकर ट्रैक्टर मय ट्रौली अवैध बजरी से भरी हुई को लेकर नदी क्षेत्र में भाग रहा है,
जिसका पीछा कर दासपा गांव से नदी की तरफ जाने वाले रास्ते पर नदी के किनारे बने एक बेरे पर पहुंचे जहां पर एक 1035 डीआई मैसी फर्गुसन ट्रैक्टर नम्बर आरजे 46 आरबी 9925 मय अवैध बजरी से भरी हुई ट्रौली खड़ी थी, जिसका चालक अवैध बजरी से भरे हुए को छोडकर भाग गया था।
अज्ञात चालक के द्वारा बिना वैध अनुमति के बजरी खनिज का अवैध रूप से खनन कर ट्रैक्टर मय ट्रोली में बजरी भर कर नदी से बजरी खनिज की चोरी कर परिवहन कर बेचना जो जुर्म धारा 379 भादस, 4/21 एमएमडीआर एक्ट व 15, 16 पर्यावरण अधि. 1986 का दण्डनीय अपराध होने से प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री बलदेवराम उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम मय जाब्त,
2. श्री भुराराम हैडकानि,
3. श्री रामलाल कानि,
4. श्री शिवकरण कानि,
5. श्री बाबुराम कानि,
6. श्री सुरेश कुमार कानि 545 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें