10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मौली) बरामद , 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार -
Continuously-effective-action-against-drug-addiction-in-Jalore-district |
जिला जालोर में नशे के विरूद्ध लगातार हो रही प्रभावी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध की गई कार्यवाही - Continuous effective action against drug abuse in Jalore district; action taken against illegal drug smugglers
आहोर ( 27 मई 2024 ) जिला जालोर में नशे के विरूद्ध लगातार हो रही प्रभावी कार्यवाही को रोकने हेतु जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना आहोर द्वारा कल दिनांक 26.05.2024 को पुलिस थाना आहोर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध की गई कार्यवाही वहीं 10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मौली) बरामद जब्त किया गया है और 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री रामप्रतापसिंह थानाधिकारी,
2. श्री मोटाराम सउनि,
3. श्री सुरेश मैन्शन कानि 825,
4. श्री रामनिवास कानि 686,
5. श्री पुनित कानि 346,
6. श्री कुन्दनलाल कानि 949,
7. श्री शिवराज चालक कानि 1121 पुलिस थाना आहोर।
विशेष अपीलः-
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा युवाओं से अपील है, कि नशे से दुर रहे तथा इस प्रकार की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना दे। जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सएप्प हेल्पलाईन नम्बर 77270-50726 पर दी जावे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जावेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें