भीनमाल पुलिस और DST टीम की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई - BHINMAL NEWS
Police-and-DST-team-take-action-against-illegal-drugs |
पुलिस और DST टीम की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 27 मई 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् काईवाही करते हुए
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगिड ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल करवाई करते हुए 39.570 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार,एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड़ के नेतृत्व में टीम ने पुनासा में एक घर पर दी दबिश,तलाशी के दौरान 39. 570 किलोग्राम डोडा चूरा किया बरामद,आरोपी कुलदीप बिश्नोई को किया गिरफ्तार,आरोपी कुलदीप बिश्नोई रीट नकल गिरोह में भी चल रहा था वांछित,आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण किया दर्ज
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड़ ने बताया कि रीट की परीक्षा के वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 39 किलो से भी ज्यादा अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। उसने यह डोडा चूरा मकान के पास बने छपरे में गायों के चारे के साथ कट्टों में छुपाकर रखा था। आरोपी रीट नकल गिरोह का वांछित आरोपी है।
राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने जब रीट परीक्षा नकल गिरोह के एक वांछित आरोपी के घर दबिश दी तो तलाशी के दौरान 39.576 किलोग्राम अवैध मादक डोडा चूरा बरामद किया गया। आरोपी कुलदीप बिश्नोई निवासी पुनासा रीट परीक्षा नकल गिरोह में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए भीनमाल पुलिस की जिला पुलिस स्पेशल टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर दबिश दी थी।
दबिश के दौरान आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की और उसके घर की तलाशी ली तो घर के साथ लगे गायों के छपरे में चारे के साथ छुपाकर रखा गया 39.570 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी कुलदीप बिश्नोई को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी कुलदीप रीट नकल गिरोह का वांछित है। फिलहाल आरोपी से पुलिस की पूछताछ और अनुसंधान जारी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें